27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बीजेपी के जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट प्रत्‍याशियों का नामांकन दाखिल करान पहुंचे सीएम, वीडी शर्मा और मंत्री

Previous
Next
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के करीबी दीपक सक्‍सेना के घर पहुंचे बीजेपी के नेतागण
मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने रोड शो कर किया जनसभा को संबोधित
जिनके आगे हाजिरी लगाते थे कमलनाथ, आज वो सब जमानत पर हैं
छिंदवाड़ा में आए तो कुंडली मार के बैठ गए कमलनाथ
छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ नहीं, यहां सब गड़बड़ है - डॉ. मोहन यादव
छिंदवाड़ा/जबलपुर/बालाघाट, बुधवार को मध्‍यप्रदेश बीजेपी के नेतागण सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ छिंदवाड़ा, जबलपुर एवं बालाघाट पहुंचे और पार्टी के प्रत्‍याशियों के नामांकन दाखिल कराये। छिंदवाड़ा में ये नेतागण पार्टी उम्‍मीदवार का नामांकन दाखिल कराने के बाद पूर्व मंत्री और कमलनाथ के करीबी दीपक सक्‍सेना के घर भी पहुंचे और उनसे मुलाकात के बाद बंद कमरे में भी चर्चा की। हालांकि इस चर्चा को अनौपचारिक बताया गया है। इधर, नेताओं ने नामांकन के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ पर सभा और रैली में तीखे हमलेंं किये।
दीपक सक्सेना के घर पहुंचे CM मोहन समेत कई दिग्गज
मध्य प्रदेश के पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना के घर बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दीपक सक्सेना से उन्होंने लगभग आधे घंटे तक बातचीत की। ऐसी चर्चा चल रही है कि जल्द ही दीपक सक्सेना अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कमलनाथ के वफादार कहे जाने वाले दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें चल रही हैं। कमलनाथ के छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद दीपक सक्सेना शाम को पार्टी के कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने नकुलनाथ की नामांकन रैली में शामिल होने की बात भी कही थी लेकिन वे रैली में शामिल नहीं हुए। दीपक सक्सेना के बड़े बेटे अजय सक्सेना भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली में पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने के बाद दीपक सक्सेना के घर जाने का प्लान बनाया। कमरे के अंदर दीपक सक्सेना से क्या-क्या चर्चा हुई, इसको लेकर अभी कोई बात सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि दीपक सक्सेना जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जिस प्रकार से काम कर रही है, उससे देश का बच्चा-बच्चा मोदीमय हो चुका है। हमें आने वाले समय में देश को दुनिया का नंबर-1 देश बनाना है, भारत को दिव्य और भव्य बनाना है। बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है, हर विषय पर ध्यान दिया है। देश का दुनिया में सम्मान बढ़े और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए आप सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने, उनके साथ चलने का संकल्प लें। छिंदवाडा में पहले कमलनाथ, फिर कमलनाथ की पत्नी, अब बेटा सांसद है, इस परिवारवाद को जनता समाप्त कर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनेगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में पार्टी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। जनसभा को प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। जनसभा के पूर्व पार्टी नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी श्री विवेक बंटी साहू का कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने छिंदवाडा के पहले जबलपुर में पार्टी प्रत्याशी आशीष दुबे का नामांकन दाखिल कराया और बाद में बालाघाट पहुंचकर रोड शो किया।
वोट आप देते हैं, छिंदवाड़ा का बच्चा सांसद क्यों न बने?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा के बारे में जानकारी निकाली, तो पता चला कि यहां सांसद तो बनते रहे, लेकिन कभी छिंदवाड़ा के किसी बच्चे को मौका नहीं मिला। जब वोट आप देते हैं और अपना सांसद चुनते हैं, तो आपके बीच का कोई व्यक्ति सांसद क्यों नहीं बनना चाहिए? यहां पर जो आए, वो ऐसे कुंडली मारकर बैठे हैं कि उठने का नाम ही नहीं ले रहे। खुद तो खुद अपने बेटे को ले आए हैं। डॉ. यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि छिंदवाड़ा इसका या उसका गढ़ है, तो यह किसी का गढ़ नहीं है, गड़बड़ है। पिछली बार ही थोड़ी सी कसर रह गई, जहां 20 लाख वोटर हों और प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास के काम हो रहे हों, वहां 37000 वोटों का अंतर बड़ा नहीं है।
बेकसूर लोगों की हत्या का कलंक कांग्रेस और कमलनाथ के माथे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कमलनाथ जिन-जिन नेताओं के घर जाकर हाजिरी लगाते थे, वो सब आज जमानत पर हैं। चाहे राहुल गांधी हों, प्रियंका हों, सोनिया गांधी हों, केजरीवाल हों, कानून के आगे सब बराबर हैं। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार है और सारे बेईमान जमानत पर हैं। डॉ. यादव ने कहा कि हम भगवान श्रीराम को मानने वाले हैं और रामराज की पहली शर्त है कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। इसीलिए आज सब चिल्ला रहे हैं-बचाओ मोदी से। लेकिन कांग्रेस और उसके समर्थकों ने जैसे कर्म किए हैं, वो तो उन्हें भुगतना ही होगा।
परिवारवाद की राजनीति करते रहे कमलनाथ, जनता करेगी समाप्तः विष्णुदत्त शर्मा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारतीय राजनीति से परिवारवाद को समाप्त करने का कार्य कर रहे हैं। छिंदवाड़ा से वर्षों तक कमलनाथ स्वयं सांसद रहे। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस्तीफा देकर अपनी पत्नी को सांसद बनाया। इसके बाद अब बेटे को सांसद बना दिया। छिंदवाड़ा से बीते 44-45 वर्षों में किसी अन्य नेता को कमलनाथ ने मौका नहीं दिया, इस बार छिंदवाड़ा की जनता कांग्रेस और कमलनाथ की परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करेगी। कमलनाथ छिंदवाड़ा की भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई को चूसकर बड़े उद्योगपति बने हैं। 
मोदी जी के नेतृत्व में हर वर्ग और क्षेत्र का विकास हुआ है- डॉ. महेन्द्र सिंह
लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र नाम के व्यक्ति विश्व प्रसिद्ध हुए हैं, पहले स्वामी विवेकानन्द जी हुए जिनका नाम नरेंद्र था और अब मोदी जी है उनका नाम भी नरेंद्र है। इस समय दुनिया में तीन देश हैं जो घर में घुसकर मारते हैं वे देश अमेरिका, इजरायल के साथ तीसरा देश भारत है। मोदी जी के नेतृत्व में देश पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है और शीघ्र ही तीसरे नंबर पर आने को अग्रसर है। केन्द्र सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग और हर क्षेत्र का विकास हुआ है।
मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी के समक्ष उद्योगपति‍ वीरेंद्र सतीजा, अर्थोपिडिक सर्जन डॉ. संजीव उप्पल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण नाहर, पूर्व पार्षद दीपक बिंद्रा, नरेंद्र तनेजा, अश्वनी बिंद्रा, राजकुमार पवार, सतीश शर्मा, अखिलेश खंडेलवाल, राहुल गड़ेवाल, ऐश्वर्य बड़ेरिया, सुमित दोईफोड़े, सचिन ताम्रकार, कलश काबरा, कमल सामरा, मंजीतसिंग सलूजा, विपिन श्रीवास्तव, श्री मेहमूद खान सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जबलपुर में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने दाखिल कराया प्रत्याशी आशीष दुबे का नामांकन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में बुधवार को जबलपुर लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी आशीष दुबे के साथ जबलपुर शहर के गोल बाजार से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी, वरिष्ठ नेत्री, पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बेनर्जी, वरिष्ठ नेता विनोद गोटिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व मंत्री शरद जैन, अंचल सोनकर, विधायक अशोक रोहिणी, सुशील तिवारी,  नरज सिंह ठाकुर, अजय विश्नोई, सन्तोष बरकड़े, प्रभात साहू, सुभाष तिवारी रानू, महापौर जगत बहादुर अन्नू, श्री रिंकू विज सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बालाघाट में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने किया रोड शो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल ने जबलपुर के बाद बालाघाट के काली पुतली चौक से हनुमान चौक तक रोड शो कर जनता को अभिवादन किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद ढालसिंह बिसेन, जिला अध्यक्ष रामकिशोर कांवरे, लोकसभा संयोजिका श्रीमती लता ऐलकर, पार्टी प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी, विधायक गौरव पारधी, राजकुमार कर्राए, मुनमुन राय, कमल मस्कोले रोड शो में शामिल हुए।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26620013

Todays Visiter:6301