07-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

3878 करोड़ का मुनाफा, बेच दीं 5.80 लाख कारें, बड़े डिविडेंड का ऐलान, मारुति सुजुकी के नतीजों ने किया खुश

Previous
Next

भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा 47.8 फीसदी के उछाल के साथ 3877.8 करोड़ रुपये रहा. खास बात है कि कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 125 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है. एक साल पहले की समान अवधि में वाहन निर्माता को 2,624 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इस तिमाही में मारुति ने कुल 584,031 वाहन बेचे, जो Q4FY23 की तुलना में 13.4% अधिक है. इस तिमाही में, घरेलू बाजार में बिक्री की मात्रा 505,291 यूनिट रही, जो कि Q4FY2023-24 की तुलना में 12.2% से ज्यादा है. कंपनी के वाहनों की विदेशों में बिक्री 78,740 यूनिट रही, जो कि Q4FY2022-23 में 64,719 यूनिट्स के निर्यात से 21.7% अधिक है.

हर पैमाने पर बेहतर ग्रोथ
कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि कंपनी ने अपनी अब तक की उच्चतम वार्षिक सेल्स, निर्यात, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट हासिल किया. मारुति सुजुकी की वार्षिक बिक्री 20 लाख यूनिट से अधिक हो गई. मारुति सुजुकी को भरोसा है कि वित्त वर्ष 2025 में उसकी विदेशी शिपमेंट 3 लाख यूनिट को पार कर जाएगी क्योंकि वह 2030 तक 8 लाख यूनिट तक के निर्यात लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार है.
125 रुपये का डिविडेंड
मारुति ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 90 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 125 रुपये प्रति शेयर (प्रति शेयर 5 रुपये अंकित मूल्य) के उच्चतम लाभांश की सिफारिश की है.
हालांकि, मारुति सुजुकी की आय बाजार एक्सपर्ट्स के अनुमान से कम रही. मनीकंट्रोल पोल में 9 ब्रोकरेज के अनुसार, मारुति का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,916 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी, जो कि एक साल पहले की अवधि से लगभग 50 प्रतिशत अधिक है और राजस्व 21 प्रतिशत बढ़कर 38,772 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
साभार- न्‍यूज 18
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26731547

Todays Visiter:8372