26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

फिर हार्दिक पंड्या के बल्ले से उठा तूफान, उड़ाए 20 छक्के, ठोके 55 गेंदों में 158 रन

Previous
Next

नवी मुंबई, 06 मार्च 2020, हार्दिक पंड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धूम मचा दी है. इस जांबाज ऑलराउंडर ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में एक और शतकीय धमाका किया है. वो भी ऐसा वैसा नहीं, उन्होंने 20 छक्कों से सजी नाबाद 158 रनों की पारी खेली है.

डीवाई पाटिल टी20 कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को 26 साल के पंड्या ने रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ महज 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन ठोक कर तहलका मचा दिया.

हार्दिक पांड्या की इस तूफानी पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 238 रन बनाए. पंड्या ने अपनी पारी में 20 छक्के उड़ाए, जबकि उनकी पारी में 6 चौके भी रहे.

चोट से वापसी करने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने इससे पहले मंगलवार को 39 गेंदों में 105 रनों की आतिशी पारी के बाद पांच विकेट भी चटकाए थे. पंड्या के इस शानदार प्रदर्शन से रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी20 कप में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी. अब उन्होंने अपने मारक फॉर्म से भारतीय टीम में चुने जाने का दावा पेश कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी जानी है. तीन वनडे मैचों की यह सीरीज 12 मार्च से खेली जाएगी.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26612646

Todays Visiter:6745