19-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भाजपा ने पोलिंग एजेंट के भुगतान को प्रत्याशी के खर्च में शामिल नहीं करने का किया आग्रह

Previous
Next

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भोपाल, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन में पोलिंग एजेंट को भुगतान की जाने वाली राशि का जो निर्धारण लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स व जिला निर्वाचन अधिकारियों ने की है, उसे प्रत्याशी के खर्च में शामिल नहीं करने की मांग की।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि राजनैतिक दलों द्वारा प्रति पोलिंग 4 पोलिंग एजेंटों को नियुक्त करने का अनुरोध संबंधित अधिकारी से किया जाता है। जबकि भाजपा पोलिंग एजेंट के रूप में अपने कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने के लिए नाम अधिकारियों को सौंपती है। भाजपा कार्यकर्ता अपनी स्वेच्छा से पोलिंग एजेंट का कार्य करते हैं, पार्टी द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाता। वे अपने लिए खाना अपने घर से लाते हैं और स्वल्पाहार भी पार्टी द्वारा नहीं दिया जाता।
मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों में 2200 से 2600 मतदान केन्द्र प्रति लोकसभा क्षेत्र हैं। अगर प्रशासन द्वारा 400 रूपए प्रति पोलिंग एजेंट भुगतान करने की जो निर्धारण किया है, उसके तहत 17 लाख 60 हजार से 20 लाख 80 हजार रूपए तक का व्यय प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए अधिकतम व्यय 95 लाख रूपए निर्धारित किया है। अगर पोलिंग एजेंटों को भुगतान करने के प्रावधान को विलोपित नहीं किया जाता तो व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा इस मद की राशि को भाजपा प्रत्याशियों के व्यय मद में जोड़ दिया जाएगा और प्रत्याशियों का चुनाव खर्च बढ़ेगा।
अतः भाजपा भारत निर्वाचन आयोग से मांग करती है कि कलेक्टर्स द्वारा पोलिंग एजेंट के लिए निर्धारित चार्जेस को विलोपित किया जाए, ताकि प्रचार-प्रचार पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
चुनाव निर्विघ्न हो सकें, इसके लिए जीतू पटवारी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाए आयोग -  विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर यह मांग की है कि आयोग जीतू पटवारी द्वारा प्रचार किए जाने पर तत्काल रोक लगाए, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे और शेष दो चरणों के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जोबट में गैंगरेप पीड़ित बालिका के घर गए थे और उन्होंने उसके परिजनों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इससे पीड़ित बालिका की पहचान उजागर हुई थी। यह न्यायालय की अव्हेलना है और इसे लेकर जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे बौखलाए जीतू पटवारी 01 मई को पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की सलाह दे डाली। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 01 मई को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद जीतू पटवारी ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए आरक्षित वर्ग की महिला और पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका रस खत्म हो गया है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी ने 03 मई को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया था। लेकिन जीतू पटवारी यहीं नहीं रुके। उन्होंने भिंड जिले में पत्रकारों से चर्चा करते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर डाली। संवैधानिक पद पर आसीन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के प्रति इस तरह के शब्दों के प्रयोग से जनता में भारी रोष है। इस संबंध में 04 मई को एक ज्ञापन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा गया है।
शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरक्षित वर्ग की महिला श्रीमती इमरती देवी के बारे में दिये गए वक्तव्यों से यह स्पष्ट होता है कि जीतू पटवारी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उनके इन वक्तव्यों से प्रदेश में आक्रोश है और कभी भी कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है, जिसके कारण लोकसभा के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रभावित हो सकते हैं। अत: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे गए पत्र के साथ उन पत्रों की प्रतियां भी संलग्न की हैं, जो जीतू पटवारी की अभद्रता के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए हैं।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने किराना व्यापारी संघ कर्मचारियों को देंगे अवकाश
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी, चुनाव आयोग के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी आगे आए हैं। सोमवार को पुराने भोपाल के किराना व्यापारी महासंघ और दाल-चावल व्यापारी संघ ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की है। किराना व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सुनील पंजाबी और दाल-चावल व्यापारी संघ के अध्यक्ष ईश्वरदास संगतानी के साथ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा ने सोमवार को व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर व्यवसायियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने कर्मचारियों को मतदान के  लिए आधे दिन का अवकाश रखने की अपील की। इसके बाद व्यापारिक संगठनों ने पूरे परिवार के साथ मतदान करने का निर्णय लिया और कहा कि हम मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने कर्मचारियों को भी आधे दिन का अवकाश देंगे, ताकि वे भी समय पर मतदान कर सकें।
मतदान की अपील करने वालों में महासंघ के उपाध्यक्ष लव वाधवानी, अशोक कुमार जैन, बाबू राजदेव, महामन्त्री विवेक साहू, सह मंत्री शंकर बत्रा, कोषाध्यश अपूर्व पवैया, कार्यकारणी सदस्य अनूप गुप्ता, विजय तनवानी एवं दाल-चावल व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री अंबर पवैया, कार्यकारणी सदस्य श्री सूरज राम सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26892099

Todays Visiter:5820