26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

2019 Maruti Baleno RS फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च

Previous
Next
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में 2019 Baleno RS Facelift को पेश कर दिया है. नई बलेनो आरएस फेसलिफ्ट में नया एक्सटीरियर और डिजाइन और फीचर में अपडेट्स दिए गए हैं. यहां नए इक्विपमेंट्स भी ग्राहकों को मिलेंगे. मारुति ने इससे पहले 2019 बलेनो फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसकी शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. 2019 Baleno RS टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले प्रीमियम हैचबैक के 'Alpha' वेरिएंट पर बेस्ड है. अपडेटेड 2019 RS मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा एग्रेसिव दिखाई दे रही है. इसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन ही मिलेगा. ये टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट 102bhp का पावर और 150Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. डिजाइन की बात करें तो Baleno RS में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, बड़े सेंट्रल एयर डैम के साथ नया बंपर और फॉग लैम्प हाउजिंग दी गई है. RS वर्जन में ग्रिल और एयर डैम हनीकॉम्ब पैटर्न वाला दिया गया है, जो फ्रंट फॉग लैम्प तक फैला हुआ है. इस प्रीमियम हैचबैक के फ्रंट हेडलैम्प क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है. पुरानी RS में बाय-जेनॉन प्रोजेक्टर यूनिट मिलता था हालांकि 2019 RS फेसलिफ्ट में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं. साथ ही स्टैंडर्ड 2019 Baleno मॉडल की ही तरह RS वर्जन में भी नए डुअल-टोन 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. फिलहाल इस कार के रियर प्रोफाइल को दिखाया नहीं गया है. हालांकि हमें उम्मीद है कि यहां स्टैंडर्ड मॉडल की तरह कुछ बदलावों के साथ अपडेट्स दिए गए होंगे. कार के इंटीरियर की बात करें तो यहां स्टैंडर्ड मॉडल के 'Alpha' वेरिएंट में दिए गए सारे इक्विपमेंट्स देखने को मिलेंगे. इसमें नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो डिमिंग IRVM, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल OVRMS और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल है. मारुति RS में ज्यादा स्पोर्टी अपहोल्स्ट्री भी दे सकती है. नए RS वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड Baleno फेसलिफ्ट वाले ही मिलेंगे. CarToq की रिपोर्ट के मुताबिक नई 2019 Baleno RS फेसलिफ्ट की कीमत 8.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी. यानी पुरानी मॉडल की तुलना में अब ग्राहकों को 29,000 रुपये ज्यादा देने की जरूरत होगी. पुराने मॉडल की कीमत 8.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी.


साभार- आज तक
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610355

Todays Visiter:4454