05-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की नई लिस्ट जारी, रायबरेली सीट से घोषित किया प्रत्याशी

Previous
Next

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की तरफ से प्रत्याशियों को एक और लिस्ट जारी की गई है. बसपा ने गुरुवार को तीन उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. बसपा की इस लिस्ट में रायबरेली, अम्बेडकरनगर और बहराइच लोकसभा सीट का नाम शामिल है और इन सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. 

बहुजन समाज पार्टी ने रायबरेली लोकसभा सीट से ठाकुर प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं अम्बेडकरनगर सीट से कमर हयात अंसारी को पार्टी ने टिकट दिया है. इसके अलावा बहराइच लोकसभा सीट से बसपा ने बृजेश कुमार सोनकर को प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा की तरफ से गुरुवार को इन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. 
किस सीट पर कब होंगे चुनाव
बसपा की तरफ से आज यूपी जिन तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. उनमें से बहराइच लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे.  बहराइच से बीजेपी ने वर्तमान सांसद अक्षयबर लाल गौड़ के बेटे आनंद गौड़ को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक रमेश गौतम को टिकट दिया है. 
वहीं बात करें यूपी की रायबरेली सीट की तो यहां पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. इस सीट पर अभी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. तो वहीं बात अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट करें तो यहां छठवे चरण 25 मई को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. यहां बीजेपी ने रितेश पांडे को उम्मीदवार बनाया है. रितेश पांडे बसपा छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से लालजी वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.
साभार- एबीपी न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26705434

Todays Visiter:7392