26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यूँ लुटा- डॉ. नरोत्‍तम मिश्र

Previous
Next

तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यूँ लुटा,
मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी पर सवाल है

भोपाल : 20 फरवरी, 2018। जनसंपर्क और जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज कोलारस क्षेत्र के ग्राम संगेस्वर, पचावला, सजाई, गागौनी, थाटी और बामौर में सघन जनसंपर्क कर अनेक सभाओं को सम्बोधित किया।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि स्थानीय सांसद से पूछा कि विकास की राशि 70 करोड़ गई कहां ? कहेंगे सड़कें मैंने बनवाईं, अरे तो यह बताओ कोलारस विधानसभा में सांसद निधि से कितनी सड़क बनवाईं, यह बताओ और वोट ले लो। एक नहीं बता सकते। आपके विधायक वो नहीं बता सकते कि कोलारस में क्या विकास किया। आपके वार्ड में आपके विधायक ने काम किया ? अब जिनके बेटा है अब दोनों जन बोल रहे हैं, हम विकास करेंगे। अब जरा मेरे को बताना, चार साल तक रामसिंह दादा जी को किसी ने भी विकास करने से रोका था क्या ? आप लोगों ने ? 14 साल तक आप आपके सांसद को आप लोगों ने रोका था क्या ? जब 14 साल उनने और चार साल इनने विकास नहीं किया तो यह चार महीने में विकास कैसे कर देंगे, आप बताओ। मैं गलत कह रहा हूं तो आप टोकोगे। झूठ बोलूं तो कौआ काटे। दुनिया जहां की बात करते मिलेंगे आपको, टीकमगढ़ में किसानों को जे हो गओ, रीवा में जे हो गओ। अरे जब टीकमगढ़ का चुनाव आएगा, रीवा का चुनाव आएगा तो हम वहां भी जबाव देंगे। वहां की बात मत करो, इधर-उधर की बात मत करो। हमने अभी गुजरात में चुनाव आया वहां पर जबाव दिया के नहीं दिया। हिमाचल में आया वहां का जबाव दिया के नहीं दिया। अब यहां का आएगा तो यहां भी जवाब देंगे। मूल बात यह है कि -

तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यूँ लुटा,
मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी पर सवाल है

सवाल उसका है और इसलिए मेरी प्रार्थना है आप सबसे ये मौका है। उनको सबक सिखाने का है। कैरमबोर्ड जानते हो, गोटी खेली है कभी कैरमबोर्ड में सामने मारो, लौट के आ के घर में गोटी जाती है। मारो कहीं, लगे कहीं। गलत कह रहा हूं। देखो मौका है, उनको ठीक करने का और अपने क्षेत्र का विकास करने का। मैं कोई आपसे जिंदगी भर का पट्टा मांगने नहीं आया। मैं जब लोकसभा लड़ रहा था जब भी मैंने कहा था यह सिंधिया जी कभी विकास नहीं कर सकते। ये सिर्फ विकास की बातें करते हैं। अगर किया हो कोलारस में विकास, आएं और मंच से बताएं। मैंने कोलारस में यह किया। मेरा दावा है आपके सामने वो कोलारस छोड़के दुनिया जहां की बात करेंगे। विकास की बात नहीं करेंगे कोलारस में। आएंगे 22 को, सुन लेना आप पूरा भाषण, ध्यान से सुनना। कोलारस के विकास में एक शब्द नहीं बोलेंगे। एक शब्द नहीं बोलेंगे और इसलिए यह अवसर है। इस अवसर को कैश करो आप। उनको ठीक करो और हमको मौका दो। जिंदगी भर का पट्टा नहीं मांग रहे हैं। कुल पांच महीने मांग रहे हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610726

Todays Visiter:4825