26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

22 अगस्त को Vivo लॉन्च करेगा अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Previous
Next
नई दिल्ली, 17 अगस्त 2019, 5G स्मार्टफोन को अभी मेनस्ट्रीम होने में काफी समय लगेगा. अब तक सैमसंग, Huawei और OnePlus जैसी कंपनियों ने कुछ बाजारों में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के 5G वर्जन को रिलीज किया है. चूंकि ये फोन्स प्रीमियम कैटेगरी में उतारे गए हैं, इसलिए ये महंगे भी हैं. ऐमे में रियलमी और वीवो जैसी कंपनियां किफायती 5G स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी कर रही हैं, ताकि इन्हें आम जनता तक पहुंचाया जा सके. रिलयमली द्वारा कम कीमत में 5G फोन्स लाने की योजना सामने आई थी. लेकिन ऐसा लग रहा है कि रियलमी से पहले ही Vivo अब तक सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी पूरी कर चुका है और इसे iQOO Pro 5G के रूप में लॉन्च किया जा सकता है. iQOO VP Feng Yufei के वीबो पोस्ट के मुताबिक iQOO Pro 5G 22 अगस्त को चीन में लॉन्च होने के बाद बाजार का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा. फिलहाल VP ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. अगर ये फोन लॉन्च होता है तो चीन समेत जिन भी बाजारों में iQOO Pro की जाएगी, वहां 5G फोन्स को तेजी से अपनाया जा सकता है. अगर आप भारत की बात करें तो यहां 5G फोन्स को लेकर ज्यादा उत्साहित होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि देश में अभी तक 5G सेवाओं की कमर्शियल लॉन्चिंग नहीं हुई है. देश में 5G सेवाओं आने वाले शुरू की जा सकती हैं. इसी समय रियलमी भी अपने 5G फोन्स को भारत में लॉन्च कर सकता है. हाल ही में हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने इस ओर इशारा किया था कि भारत में 5G सेवाओं की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी किफायती 5G फोन लॉन्च कर सकती है. iQOO Pro की बात करें तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.41-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही उन पहले स्मार्टफोन्स में से होगा, जिनमें स्नैपड्रैगन 855 Plus प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. इस स्मार्टफोन में 48MP + 13MP + 12MP ट्रिपल रियर कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,410mAh की बैटरी दी जा सकती है.



साभार- आज तक
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26609702

Todays Visiter:3801