26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सीसीटीवी नहीं होने की वजह से पटना के दो स्कूल बंद

Previous
Next

 रेयान स्कूल में हुई छात्र की निर्मम हत्या से पूरा सिस्टम हिल गया है और इसी सिस्टम को ठीक करने के लिए प्रशासनिक हलचल भी शुरू हो गई है. बिहार के पटना शहर के डीएम ने दो स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इन स्कूलों से कहा गया है कि पहले वह सीसीटीवी लगाएं, फिर उन्हें स्कूल खोलने की इजाजत दी जाएगी.

आपको बता दें कि जरूरी सुविधा के अभाव में इन निजी स्कूलों को बंद किया गया है. पटना के इंद्रपुरी इलाके के डीएवी और ज्ञानोदय स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है. इन स्कूलों में सीसीटीवी नहीं लगे हैं.

पिछले शुक्रवार को गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम की हत्या हो गई थी. उसके बाद निजी स्कूलों की सुरक्षा व्यस्था को दुरूस्त करने के लिए पटना के डीएम संजय अग्रवाल कई फरमान जारी किए हैं.

रेयान मामले के बाद पटना डीएम संजय अग्रवाल ने प्राइवेट स्कूलों के अधि‍कारियों के साथ बैठक की थी. हालांकि बैठक के बाद भी इन स्कूलों ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाए थे. गुरुवार को एक बार फिर डीएम ने इन स्कूलों के साथ बैठक की. उन्होंने पाया कि सख्ती के बावजूद 60 प्रतिशत से अधिक स्कूल उनके आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन द्वारा स्टूडेंट सेफ्टी को लेकर सेट गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार इंद्रपुरी इलाके के डीएवी और ज्ञानोदय स्कूल में आदेश के बाद भी सीसीटीवी नहीं लगाए गए थे, इसलिए डीएम ने इन दोनों स्कूलों के खिलाफ यह एक्शन लिया.

डीएम अग्रवाल ने बताया कि इन स्कूलों द्वारा जब यह सेफ्टी नॉर्म पूरे कर दिए जाएंगे तो उन्हें दोबारा शुरू किया जाएगा. डीएवी स्कूल में करीब 300 बच्चें पढ़ते हैं.

पटना डीएम ने जारी किए हैं यह निर्देश:

-स्कूल के सभी बस में जीपीएस लगाना अनिवार्य.

-गैर लाइसेंसी स्कूल बस नहीं चलेगी सड़क पर.

-बसों में होंगी पुलिस कोडिंग.

-छात्रों का आईडी कार्ड होना अनिवार्य.

-18 साल से कम उम्र के बच्चो के बाईक चलाने पर लगी रोक.

  • सभी थानों से कहा गया कि स्कूल के खिलाफ कोई भी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई हो. लापरवाही करने पर सस्पेंड करने की बात भी कही गई.

Sabhar : aaj tak


Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26611777

Todays Visiter:5876