26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्‍य प्रदेश में कुछ स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश

Previous
Next

भोपाल, राजधानी में बुधवार का मौसम सुबह से ही तेज धूप और गर्मी भरा रहा। वहीं देर शाम होते-होते बादल छाने लगे और शाम को तेज बिजली और गरज के साथ जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी सहित इंदौर, उज्जैन तथा ग्वालियर चंबल के जिले साथ ही टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर व छिंदवाड़ा में आगामी 24 घंटे के अंदर गुस्र्वार को चमक के साथ बारिश की संभावना बताई है ।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्यप्रदेश मे 28 से 29 तक शुष्क मौसम के बाद फिर 31 मार्च और 1 अप्रैल तक हल्की वर्षा एवं ओलावृष्टी का एक और दौर रहेगा। इधर, राजधानी में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी के न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

एक और पश्चिमी विक्षोभ, कराएगा ओलावृष्टि

30 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ द्वारा पश्चिमी हिमालयीन क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इस कारण 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सो में कहीं कहीं हल्की ओलावृष्टी, वर्षा का एक दौर की संभावना है। मौसम विज्ञानी एके शुक्ला ने बताया कि पहला पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान, सटे हुए पंजाब तथा जम्मू एवं कश्मीर पर स्थित है। इससे प्रेरित चक्रवाती संचरण पश्चिमी राजस्थान एवं सटे पाकिस्तान पर स्थित है।

कुछ जिलों में चलेंगी तेज आंधियां

दूसरा पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्सों एवं आसपास के क्षेत्रो में स्थित है। इन दोंनो पश्चिमी विक्षोभों एवं प्रेरित चक्रवाती संचरण के संयुक्त प्रभाव के कारण बुधवार से 27 मार्च के दौरान मध्यप्रदेश के हिस्सों में कुछ स्थानों से अनेक स्थानों पर वर्षा के साथ कहीं कहीं से कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी (हवाओं की अधिकतम गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा) की संभावना है।

संक्रमण फैलने का खतरा

हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि अचानक मौसम के बदलने के कारण हल्की बारिश और फिर धूप निकलने से संक्रमण का खतरा ज्यादा रहेगा। इसी तरह मौसम अगर लंबे समय तक ऐसा बना रहता है तो वायरस का संक्रमण फैल रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे मौसम के कारण अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। गीला होने से बचें।

साभार- नईदुनिया

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26611061

Todays Visiter:5160