26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Yes बैंक के शेयर खरीदने वालों को एक ही दिन में 12 हजार करोड़ का फायदा

Previous
Next

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) का शेयर गुरुवार को 31 प्रतिशत चढ़ गया. इससे बैंक के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 12,025 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2017-18 में यस बैंक के संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं मिली है. इस खबर के बाद बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया. बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर 30.73 प्रतिशत चढ़कर 221 रुपये पर पहुंच गया. कारेाबार के दौरान यह 32.32 प्रतिशत चढ़कर 223.70 रुपये तक गया. वहीं निफ्टी में बैंक का शेयर 31.36 प्रतिशत की छलांग के साथ 222.60 रुपये पर बंद हुआ.

51 हजार करोड़ के पार पहुंचा बाजार पूंजीकरण
बैंक के शेयर में जोरदार उछाल के बाद बंबई शेयर बाजार में उसका बाजार पूंजीकरण 12,025.11 करोड़ रुपये बढ़कर 51,114.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान आईटी, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयर में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी और मिले जुले वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स 158 अंक और टूट गया. वहीं निफ्टी में भी करीब 48 अंक की गिरावट आई.

पांच सत्रों में सेंसेक्स 840 अंक टूटा
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 35,799.42 अंक से 36,109.10 अंक के दायरे में रहा. अंत में यह 157.89 अंक या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 35,876.22 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 840 अंक टूटा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.60 या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 10,746.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,718.75 से 10,792.70 अंक के दायरे में रहा.

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3.09 प्रतिशत तक टूट गए. वहीं दूसरी ओर यस बैंक का शेयर 30.73 प्रतिशत तक चढ़ गया. रिजर्व बैंक को 2017-18 के लिए बैंक द्वारा संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं मिली है. इस खबर से बैंक का शेयर छलांग लगा गया.

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26609906

Todays Visiter:4005