26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

चचेरी बहन ने ही बनाई फर्जी फेसबुक आई डी, बदनाम करने डाली अश्‍लील पोस्ट

Previous
Next

07.06.17 को फरियादिया कल्पना श्रीवास (परिवर्तित नाम) निवासी कोटरा सुल्तानाबाद ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है की कोई व्यक्ति फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मुझे फेसबुक पर गंदी गंदी गालियां देता है, और अश्लील बीडियो बनाकर फेसबुक पर बायरल की करने की धमकी देता है और छात्रा के निजी जीवन में घटित घटनाओं को फेसबुक पर मैसेज से बताकर मानसिक प्रताडि़त करता है छात्रा यह बात अपने घर में नही बता पा रही थी, तभी छात्रा की मां ने उसे परेशान देखकर पूछताछ की और पूरी घटना सामने आई।  

सायबर पुलिस द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारम्भ की गई एवं अनावेदक की संदिग्ध आईडी  दिनेश साहनी के यूआरएल प्राप्त कर फेसबुक लीगल विभाग कैलीफोर्निया से जानकारी बुलाई गई प्राप्त जानकारी के विश्लेषण पर मामले में एक संदिंग्ध आईडिया कम्पनी का मोबाईल प्रयुक्त होना पाया गया प्रकरण में त्वरित कार्रवाही करते हुए टीएसपी नोडल द्वारा मोबाईल नम्बर धारक की जानकारी प्राप्त की गई फरियादिया को बुलाकर जब मोबाईल नम्बर के धारक के फोटो की पहचान कराई गई तो वह संदेही उसी की चाची का  होना पाया गया और मोबाईल नम्बर चाची की लडकी और उसी की चचेरी बहिन द्वारा उपयोग करना पाया गया है। फिलहाल मामलें की जांच चल रही है।
       

मामले में पूछताछ पर ये पता चला कि अनावेदिका एवं आवेदिका एक ही स्कूल में एक ही क्लास में पढाई करती है आवेदिका आपसी अनबन व जलन के चलते क्लास में अपनी बहन से जलती थी, साथ ही उसे उसकी बहन का क्लास के व अन्य दोस्तों से बातचीत करना पसंद नहीं था, आपसी अनबन और नफरत के चलते अपनी चचेरी बहन के अंदर डर की भावना पैदा करने के उद्देश्य से ही अनावेदिका द्वारा एक काल्पनिक आईडी बनाकर आवेदिका को मैसेज किये गये है।


टीप - प्रायः देखने में आ रहा है कि बच्चे अपना निजी गुस्सा एंव रोष फेसबुक तथा ऐंसे ही अन्य सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से निकालते है किन्तु वे ऐंसे मौकों पर ये बात अज्ञानतावश नहीं समझते कि सूचना एवं प्रोधोगिकी अधिनियम के अन्तर्गत इस प्रकार के ही मिलते जुलते कृत्य अपराध की श्रेणी में आते है। 

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26609830

Todays Visiter:3929