26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

शिपिंग कॉर्पोरेशन और BPCL को बेचने की प्रक्रिया अंतिम दौर में, कैबिनेट की मंजूरी जल्द संभव

Previous
Next

नई दिल्ली. मोदी सरकार (Government of India) SCI (Shipping Corporation of India), BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) को बेचने की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 कंपनियों में सरकारी हिस्सेदारी बेचने के लिए वित्त मंत्रालय ने कैबिनेट ड्राफ्ट नोट जारी किया है. कैबिनेट की अगली बैठक में इसको लेकर अंतिम मंजूरी मिल सकती है. कैबिनेट मंजूरी के बाद ही इनके नामों का खुलासा होगा.आपको बता दें कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में  केंद्र सरकार के विनिवेश विभाग (Disinvestment of India) ने 12 विज्ञापन जारी किए. इन विज्ञापन के जरिए एसेट वैल्यूवर, लीगर एडवाइजर की नियुक्ति और हिस्सा बेचने की बोलियां मंगाई है.

इन विज्ञापनों से मिलने वाले संकेतों को समझें तो साफ है कि सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय की BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) में हिस्सा बेचना चाहती है. BPCL में सरकार की हिस्सेदारी 53.29 फीसदी है. SCI और BPCL को बेचने की तैयारी- वित्त मंत्राल की ओर से जारी कैबिनेट ड्राफ्ट नोट में शिपिंग सेक्टर की सरकारी कंपनी SCI (Shipping Corporation of India) में पूरी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है. इसमें सरकारी की हिस्सेदारी 63.75 फीसदी है. इसके अलावा BPCL को बेचने का प्रस्ताव भी है. BPCL में मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर किया जाएगा.

इसी तरह कंटेंनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी कोनकोर (Container corporation of india) में अपनी 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. इस कंपनी में मैनजेमेंट कंट्रोल देने का प्रस्ताव किया गया है. पावर सेक्टर की कंपनी THDC को NTPC को सौंपने का प्रस्ताव है. वहीं, NEEPCO को NHPC को सौंप दिया जाएगा.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610357

Todays Visiter:4456