26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सतना जिले में जनता ने याद दिलाई घोषणाएं और किया विरोध- अजय सिंह

मुख्यमंत्री की जबरन आशीर्वाद यात्रा, किसान, बच्चे और व्यापारियों ने किया विरोध

भोपाल, 20 जुलाई 2018, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जबरन - आशीर्वाद यात्रा सतना जिले में पूरी तरह फ्लाप रही, लोगों ने उन्हें आशीर्वाद देने के बजाय विरोध किया। किसान संगठन, व्यापारी और यहां तक स्कूल के बच्चों ने भी ढोंगी मामा का भारी विरोध किया। सिंह ने कहा मुख्यमंत्री ने यहां फर्जी और अवैध तरीके से बगैर बजट और स्वीकृति के 50 से अधिक भूमिपूजन किये जो एक बार फिर सतना की जनता के साथ धोखाधड़ी है। 
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मैहर में मुख्यमंत्री ने जन-आशीर्वाद यात्रा की तो स्कूल के बच्चियां जो सभा में सबसे आगे की कतार में बैठी थी वे अपने हाथों में तख्तियां लेकर बैठी थी जो उन्हें मैहर उपचुनाव में की गई घोषणाओं की याद दिला रही थी। यहां ढोंगी मामा का दिल नहीं पसीजा और वे उन्हें अनसुना कर अपना नीरस भाषण देकर चले गए। सिंह ने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री जब रैगांव पहुंचे तो कोठी के रामपुर चौरासी से डाणी टोला तक नहर निर्माण की कई सालों से मांग कर रहे 22 पंचायतों के 500 किसानों ने मुख्यमंत्री को घेरा और उनके मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी तरह सतना में भी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत के नहीं विरोध के बेनर लगाए जिसमें सतना की सड़कों और गंदगी को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसा की ऐसी ही स्मार्ट सिटी बनेगी सतना। 
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कों को वांशिगटन की अच्छी सड़कें बताने वाले मुख्यमंत्री बांधवगढ़ सज्जनपुर सडक से सतना आने की बजाए रामपुर बघेलान से सतना आए, क्योंकि वह रोड जर्जर था। रामनगर में भी मुख्यमंत्री का विरोध किया गया क्योंकि 2008 में उन्होंने यहां पर पेयजल व्यवस्था का समाधान करने, सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल गिद्धकूट पर्वत को पर्यटन के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। यह घोषणा तो पूरी हुई नहीं लेकिन यहां अवैध उत्खनन करने वालों को खुली छूट जरूर दे दी गई जो पूरे पहाड़ का क्षरण करने में लगे हैं।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26609728

Todays Visiter:3827