26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ग्रीहा द्वारा पुलिस हाउसिंग में ग्रीन बिल्डिंग विषय पर प्रस्तुतीकरण

Previous
Next

भोपाल। म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के नवीन सभागार में ग्रीहा के द्वारा निष्पादित एम.ओ.यू. के परिपालन में आयोजित कार्यषाला में आॅक्यूपेन्ट कम्फर्ट, सोसियो इकोनोमिक स्ट्रेटेजीज, सस्टेनेबल बिलडिंग मटेरियल ग्रीहा रेटिंग प्रोसिस पर प्रेजिन्टेषन दिया गया।

 अध्यक्ष व्ही.के.सिंह, ग्रीहा से आई वास्तुविद चित्रांगदा विष्ट, शबनम के स्वागत उपरान्त प्रबंध संचालक संजय राणा ने कार्यक्रम की पृष्ठ भूमि, निष्पादित एम.ओ.यू. पर प्रकाष डाला। अध्यक्ष वी.के. सिंह ने पुलिस हाउसिंग द्वारा समय-सीमा तथा गुणवत्ता युक्त सुविधा जनक भवनों के निर्माण में अद्यतन सिविल इंजीनियरिंग तकनीक तथा माडर्न आर्टिस्टिक लुक लाने के लिए पुलिस हाउसिंग के इंजीनियर्स को बधाई दी।

ग्रीहा से आयीं वास्तुविद चित्रांगदा विष्ट तथा शबनम ने भारत में ग्रीन रेटिंग की आवष्यकता डालते हुए विद्यमान भवन, निर्माणाधीन भवन, प्लानिंग तथा डिजाइन में ग्रीहा के माप दण्डों का पालन करते हुए अधिक से अधिक पाइंट अर्जित करने प्रोत्साहित किया। ग्रीहा के मापदण्डों का उपयोग करने से पर्यावरणीय क्षति नहीं होगी तथा बिजली, पानी तथा प्राकृतिक संसाधन की भी पर्याप्त बचत होने की संभावनाएं बतलायीं।

इस कार्यक्रम में पुलिस हाउसिंग के सभी इंजीनियर्स, वास्तुविद एवं निर्माण एजेन्सियों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्कृष्ट भवन निर्माण के उद्देष्य से कार्यषाला को अत्यंत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया गया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26611646

Todays Visiter:5745