26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पंजाब नैशनल बैंक के उच्च प्रबंधन की तानाशाहीपूर्ण नीतियों के विरूद्ध अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रदर्शन

Previous
Next

शुक्रवार को आॅल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक आॅफिसर्स एसोसिएशन एवं आॅल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक एम्प्लाईज फेडरेशन के संयुक्त आव्हान पर आॅल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक आॅफिसर एसोसिएशन भोपाल मण्डल एवं पंजाब नैशानल बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन (म.प्र.) के सैकड़ों अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मण्डल कार्यालय, अरेरा हिल्स भोपाल के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया। भोपाल की समस्त शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जोरदार नारेबाजी कर पंजाब नैशनल बैंक के उच्च प्रबंधन द्वारा की जा रही दमनात्मक नीतियों के प्रति अपना का विरोध दर्ज किया।

अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन पंजाब नैशनल बैंक के उच्च प्रबंधन की निम्नलिखित नीतियों का विरोध करते हैं:-
    द्विपक्षीय मुद्दों का प्रबंधन द्वारा एक तरफा निर्णय लेना।
    भारतीय बैंक परिसंघ ;प्ठ।द्ध को वेतनवार्ता के लिए पूर्ण अधिकार पत्र न देना।
    उच्च प्रबंधन स्वयं स्वीफ्ट एकीकरण और इससे सम्बन्धित भारतीय रिजर्व बैंक नीति को लागू न करने के कारण खुद कटघरे मे है, लेकिन कनिष्ठ अधिकारियों को सजाएं देकर बली का बकरा बनाया गया।
    स्केल-1 के अधिकारियों को इंटर सर्कल ट्रांसफर को जानबूझकर लागू न करना।
    महिला कर्मचारियों को गर्भावस्था में अपनी इच्छानुसार किसी भी सुविधाजनक स्थान पर अस्थाई ट्रांसफर की सुविधा पर रोक लगाना।
    अनुकंपा आधार पर ट्रांसफर सुविधा में बदलाव ला दिया है।
    नयी भर्ती को लगभग ना के बराबर करना।
    शाखाओं को वर्तमान श्रेणी से निम्न श्रेणी में अवनत करना एवं स्वीकृत स्टाफ की संख्या में भारी कटौती से शाखाओं में ग्राहक सेवा पर विपरीत प्रभाव।
    अनुकंपा के आधार पर रोजगार भर्ती नीति को दरकिनार करते हुए रोक लगाना।
    ट्रांसफर एवं स्टेशन ठहराव नीति में एकतरफा बदलाव करके देश भर में अधिकारियों के पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण ट्रांसफर करके उत्पीड़न करना।
    प्रधान कार्यालय द्वारा स्वीकृत कारपोरेट घरानों के )ण को बट्टे खाते में डालकर बैंक को हानि पहुँचाना।
    सेवानिवृत्ति के दिन आरोप-पत्र जारी करना एवं कठोर सजा देना।
    टेलीफोन की पात्रता सीमा में कटौती एवं वेतन भुगतान की तिथि को बदलना।
    मंडल/अंचल प्रमुख द्वारा सोशल मीडिया एवं मीटिंग में अधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार एवं अभद्र भाषा का प्रयोग।
       

अन्त में सभा को काॅमरेड आशीष तिवारी, ए.के. एण्ड्रूज, मिलिन्द डिकाटे, मनोज चतुर्वेदी, दीपा आडवानी आदि ने सम्बोधित किया एवं कहा कि यदि उच्च प्रबंधन द्वारा अपनी तानाशाही रवैये को नहीं सुधारा गया तो आन्दोलन को और तीव्र रूप दिया जावेगा।

पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा आगामी दिनों में किये जाने वाले राष्ट्रव्यापी आन्दोलन एवं विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा निम्नानुसार है:-
1.     दिनांक 27 मई 2019 से काली पट्टी पहनकर काम करेंगे
2.    दिनांक 28 मई 2019 से पोस्टर कैम्पेन
3.    दिनांक 03 से 08 जून 2019 को लीफ लेट का वितरण
4.    दिनांक 10 जून 2019 को जोनल आॅफिस के समक्ष प्रदर्शन
5.    दिनांक 11 जून 2019 से नाॅन-काॅपरेशन
6.    दिनांक 14 जून 2019 को अंचल कार्यालयों पर धरना
7.    दिनांक 17 जून 2019 को पीएनबी के प्रधान कार्यालय पर धरना
8.    दिनांक 24 एवं 25 जून 2019 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी पीएनबी बैंक हड़ताल।
   

इस अवसर पर आॅल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक आॅफिसर्स एसोसिएशन एवं पंजाब नैशनल बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन (म.प्र.) के पदाधिकारियों ने पंजाब नैशनल बैंक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से आगामी समस्त कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26611299

Todays Visiter:5398