26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

जानें अटलजी के पसंदीदा दामाद और बेटी के बारे में

Previous
Next

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शादीशुदा नहीं थे. लेकिन वो खुद कहते थे कि मैं बारात नहीं चढ़ा तो इसका मतलब ये भी नहीं कि मैं जीवनभर कुंवारा रहा. अटलजी ने 70 के दशक में नमिता कौल को अपनी दत्तक पुत्री के रूप में स्वीकार किया था. जब अटल का निधन हुआ तो आधिकारिक तौर पर तमाम लोग अटल की इस बेटी को ही संबोधित करके अपने शोक संदेश भेज रहे हैं,

नमिता उम्र के पांचवें दशक में हैं. वर्ष 1983 में जब नमिता की शादी हुई तो वो उनके दत्तक पिता अटल की रजामंदी के बाद ही. असल में नमिता के माता और पित राजकुमारी कौल और ब्रिज नारायण कौल हैं. लेकिन 70 के दशक में जब नमिता युवा थीं, तभी अटल ने उन्हें आधिकारिक तौर पर दत्तक पुत्री के रूप में अपनाने का फैसला किया. कौल परिवार एक तरह से अटल का अपना ही परिवार बन चुका था.

राजकुमारी कौल ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में अटलजी के साथ ही पढ़ती थीं. बाद में उनकी शादी ब्रिज नारायण से हुई, जो दिल्ली के रामजस कॉलेज में प्रोफेसर थे. अटल दिल्ली आने के बाद फिर परिवार के संपर्क में आए. धीरे धीरे ये उनका अपना ही परिवार बन गया. राजकुमारी कौल को लोग अटल की संगिनी और पहले प्यार के तौर पर देखते रहे हैं. हालांकि जो भी राजकुमारी कौल से मिला, वो उनकी सादगी और स्नेहपूर्ण व्यवहार से अभिभूत रह गया.

नमिता और रंजन की दोस्ती जो प्यार में बदली

राजकुमारी कौल की दो बेटियां थीं. बड़ी नमिता और छोटी नम्रता. नम्रता डॉक्टर हैं और लंबे समय से अमेरिका में रह रही हैं. ब्रिज नारायण के निधन के बाद अटल ही कौल परिवार के संरक्षक और अभिभावक बन गए. 70 के दशक में नमिता ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स में एडमिशन लिया. यहीं से वो ग्रेजुएट हुईं. इसी कॉलेज में उनकी दोस्ती रंजन भट्टाचार्य से हुई, जो इकोनॉमिक्स आनर्स में थे. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बताया जाता है कि वर्ष 1976 से ये अफेयर 1983 तक चलता रहा.

दामाद को पसंद करते थे अटल
उन दिनों रंजन का नमिता के परिवार में आना-जाना सामान्य हो गया था. रंजन की मुलाकातें अटलजी से अक्सर होती रहती थीं. अटलजी उन्हें पसंद करते थे. हालांकि लंबे समय तक वो उनका नाम भूल जाते थे. ये बात रंजन ने बाद में खुद एक इंटरव्यू में कही. दोनों की शादी 1983 में दिल्ली से ही अटल की रजामंदी के बाद ही हुई.

लोप्रोफाइनल में रहती हैं नमिता
नमिता ने कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद कुछ समय तक टीचिंग की लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया. वो आमतौर पर लोप्रोफाइल रहती हैं. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम निहारिका है. निहारिका के साथ अटल काफी समय गुजारते थे. वो अब 23 साल की हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.

साभ्‍ाार- आईबीएन खबर

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610568

Todays Visiter:4667