26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अंतरिक्ष में एकबार फिर बजेगा ISRO का डंका, जीसैट-6 ए उपग्रह का काउंटडाउन शुरू

Previous
Next

सैटेलाइट आधारित मोबाइल कम्युनिकेशन मुहैया कराने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को छोड़े जाने वाले जीसैट-6 ए उपग्रह का 27 घंटे का काउंटडाउन शुरू हो गया। यहां से 110 किमी दूर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष स्टेशन से यह उपग्रह इसरो के जीएसएलवी-एफ 08 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा। कक्षा में स्थापित होने के बाद यह 10 साल तक काम करेगा।

इसरो के जीएसएलवी- एफ 08 रॉकेट से आज किया जाएगा लांच

इसरो ने बताया कि बुधवार को 13:56 मिनट पर इसका काउंटडाउन शुरू किया गया। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लांच पैड से बृहस्पतिवार को इस उपग्रह को 16:56 मिनट पर प्रक्षेपित किया जाएगा। यह जीएसएलवी-एफ 08 रॉकेट की 12वीं उड़ान होगी। इस रॉकेट की ऊंचाई 49.1 मीटर है और वजन 415.6 टन है।

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26609339

Todays Visiter:3438