26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राजनैतिक दलों ने 124 अभ्यर्थियों की आपराधिक प्रकरणों की जानकारी आयोग को दी

Previous
Next

विधानसभा चुनाव के 103 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी

भोपाल : सोमवार, जनवरी 21, 2019, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आठ राजनैतिक दलों ( इण्डियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पाटी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया,  सपाक्स पार्टी, जयप्रकाश जनता दल, क्रांति जनशक्ति पार्टी, भारतीय जनसंपर्क पार्टी और भारतीय जन मोर्चा) द्वारा कुल 124 अभ्यर्थियों की आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्रदान की गई है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारीयों से कुल 499 अभ्यर्थियों की जानकारी भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुई है। सभी जानकारी 20 जनवरी 2019 को निर्वाचन आयोग को भेजी जा चुकी है।

उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के 10 अक्टूबर, 2018 के आदेश द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के विगत 10 वर्षों के आपराधिक प्रकरणों की जानकारी (यदि कोई हो) तो 3 अलग-अलग दिनांकों में स्थानीय समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों में प्रकाशन / प्रसारण करने के निर्देश जारी किये गये थे। संबंधित अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप सी-1 में तथा समस्त राजनैतिक दलों को प्रारूप सी-2 में अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख से मतदान होने से दो दिन पहले यह प्रकाशन/प्रसारण कराया जाना था। राजनैतिक दलों द्वारा उपरोक्त जानकारी उनकी वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया जाना था। इस प्रकाशन/प्रसारण कराए जाने की जानकारी समस्त अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन समाप्त होने के 30 दिन के भीतर प्रारूप सी-4 में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को तथा राजनैतिक दलों को प्रारूप सी-5 में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी जानी थी।

विधानसभा चुनाव के 103 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 103 अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित अवधि में नहीं दिये जाने पर नोटिस जारी किया है।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि राज्य की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 2,899 अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव लड़ा गया। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में निर्वाचन व्यय लेखा, परिणाम घोषणा के 30 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास प्रस्तुत करना होता है। कुल 2,899 अभ्यर्थियों में से 2,796 अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा समय अवधि में जिलों में प्राप्त हो चुका है। इसकी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई। 103 अभ्यार्थियों को व्यय लेखा दाखिल नहीं करने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किए गए। 2796 अभ्यथियों का निर्वाचन व्यय लेखा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाईट पर प्रदर्शित किया गया है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26611412

Todays Visiter:5511