02-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सप्रे संग्रहालय में 2 मार्च को भारतीय भाषा महोत्सव

Previous
Next

भोपाल, 28 फरवरी/ माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल में 2 मार्च को भारतीय भाषा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में विमर्श के तीन आयाम हैं- हिन्दी और जनपदीय लोकभाषाएँ, हिन्दी और भारतीय भाषाएँ तथा हिन्दी और विश्वभाषाएँ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल भारतीय भाषा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। गुजराती के लब्ध प्रतिष्ठ संपादक-लेखक और इतिहासविद् पद्मश्री विभूषित विष्णु पण्ड्या अध्यक्षता करेंगे। 

कार्यक्रम में विष्णु पण्ड्या एवं सुश्री आरती पण्ड्या की पुस्तक ‘क्रान्ति की खोज में पण्डित श्यामजी कृष्णवर्मा’ और डा. मंगला अनुजा द्वारा संपादित संदर्भ ग्रंथ ‘कैलाशचन्द्र पंत हिन्दी जीवनव्रती’ तथा पत्रिका ‘अक्षरा’ के भारतीय भाषा विशेषांक का विमोचन होगा। यह जानकारी सप्रे संग्रहालय के संस्‍थापक संयोजक विजयदत्‍त श्रीधर ने दी।
हिन्दी और जनपदीय लोकभाषाएँ विमर्श सत्र की अध्यक्षता म.प्र. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद दुबे करेंगे। डा. श्रीराम परिहार के बीज वक्तव्य के साथ डा. रामबहादुर मिश्र (अवधी), सोमदत्त शर्मा (ब्रज), डा. सरोज गुप्ता (बुंदेली) और सुश्री शानु झा (मैथिली) के व्याख्यान होंगे। इस सत्र का संचालन शिवकुमार विवेक करेंगे। ‘हिन्दी और भारतीय भाषाएँ‘ विमर्श सत्र की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश करेंगे। उनका समापन वक्तव्य मलयालम और दक्षिण भारत की भाषाओं की समृद्ध परंपरा पर होगा। डा. संजय द्विवेदी के बीज वक्तव्य के साथ डा. कृपाशंकर चौबे (बांग्ला), डा. उषा रानी राव (कन्नडा) और विष्णु पण्ड्या (गुजराती) के व्याख्यान होंगे। 
भारतीय भाषा महोत्सव में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, एल.एन.सी.टी. विश्वविद्यालय, सेज विश्वविद्यालय, सैम विश्वविद्यालय, मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय, जागरण लेकसिटी युनिवर्सिटी, पीपुल्स मीडिया स्टडी इंस्टीट्यूट सहित भोपाल के महाविद्यालयों के विद्यार्थी, शोध छात्र तथा भाषा-अध्ययन में रुचि रखने वाले प्रबुद्ध जन भागीदारी करेंगे। शनिवार , 2 मार्च को पूर्वाह्न 10ः30 से शाम 5ः00 बजे तक कार्यक्रम सप्रे संग्रहालय, भोपाल के सभागार में संपन्न होगा। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26663058

Todays Visiter:2633