26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत में अगले महीने पहली बार एनबीए मैच, डोनाल्‍ड ट्रंप ने मोदी से पूछा- क्‍या मैं आ सकता हूं...

Previous
Next

भारत में पहली बार होने वाले नेशनल बास्‍केटबॉल एसोसिएशन (National Basketball Association) यानी एनबीए (NBA)के मुकाबले को देखने के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) आ सकते हैं. अमेरिका के ह्यूस्‍टन में 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम के दौरान खुद ट्रंप ने इंडिया आने का इशारा किया. बता दें कि अगले महीने मुंबई में 4 और 5 अक्‍टूबर को पहली बार एनबीए के मैच होंगे. 5 अक्‍टूबर का मैच फैंस के लिए होगा और इसे टिकट लेकर देखा जा सकता है. यह मैच रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए प्रोग्राम के तहत खेले जाएंगे. इसके तहत सेक्रेमेंटो किंग्‍स (Sacramento Kings) और इंडियाना पेसर्स (Indiana Pacers) के बीच मुकाबला होगा.

'क्‍या मैं इसे देखने आ सकता हूं प्रधानमंत्री?'
इसी के संबंध में ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उन्‍हें इन मैच के लिए बुलाएंगे तो वह आ सकते हैं. 50 हजार लोगों के सामने उन्‍होंने कहा, 'हम इसको लेकर संकल्पित हैं कि भारतीयों को दुनिया की बेस्‍ट प्रॉडक्‍ट मिले. जल्‍द ही भारतीयों को एनबीए बास्‍केटबॉल का एक्‍सेस मिलेगा. जल्‍द ही भारत में एनबीए बास्‍केटबॉल होने जा रहा है. अगले महीने मुंबई में लोग पहला एनबीए मैच देखने के लिए जुटेंगे. क्‍या मैं इसे देखने आ सकता हूं प्रधानमंत्री? हैरान मत होइए मैं आ सकता हूं.'

बता दें कि राष्‍ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप अभी तक भारत के दौरे पर नहीं आए हैं. ऐसे में अगर वे मुंबई में एनबीए मैच को देखने आते हैं तो यह उनका पहला भारत दौरा होगा.

मुंबई में होगा एनबीए मुकाबला
वहीं एनबीए ने मैच देखने के लिए 3000 लड़कों और लड़कियों को बुलाया है. एनबीए के डिप्‍टी कमिश्‍नर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मार्क टेटम ने बताया, 'हमें इस बात का गर्व है कि रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए प्रोग्राम के तहत हम भारत में पहली बार एनबीए मैच करने जा रहे हैं. हम रिलायंस फाउंडेशन के खेल के बदलाव वाली ताकत और बच्‍चों की कल्‍पनाशीलता को बढ़ाने की क्षमता के सपने में भरोसा करते हैं और इस तरह के ऐतिहासिक इवेंट से आने वाले सालों में देशभर के युवा प्रेरित होंगे.'

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26609603

Todays Visiter:3702