08-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

22 व्यक्तियों को मृत बताकर शासकीय धन हड़पने के आरोप में सरपंच सचिव सहित 8 पर एफआईआर

Previous
Next

भोपाल : 25 फरवरी 2020,  22 व्यक्तियों को मृत बताकर सामाजिक सुरक्षा राशि और विवाह योजना की राशि कथित रूप से हड़पने के आरोप में बैरसिया की कढ़ैया ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और पंचायत समन्वयक सहित 8 के विरूद्ध एक एफआईआर दर्ज कराई गई है । उल्लेखनीय है कि पूर्व में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था ।

कार्यालय जनपद पंचायत बैरसिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर के जाँच प्रतिवेदन के आधार थाना बैरसिया में क्रूटरचित दसतावेज तैयार कर शासकीय राशि 49 लाख 85 हजार गबन करने के मामले में कढ़ैया ग्राम पंचायत के पंचायत समन्वय अधिकारी श्री उमाशंकर त्रिपाठी, पंचायत समन्वय एवं नोडल अधिकारी बैरसिया  श्री  हुकुमचंद बाथम, सरपंच ग्राम पंचायत कढ़ैया चंबर श्री बलराम गुर्जर, सचिव ग्राम पंचायत कढ़ैया चंवर श्री ओमप्रकाश शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, भगवान सिंह, महेश कुमार, दीप सिंह सभी निवासीगण ग्राम पंचायत कढ़ैया चंवर के विरूद्ध धारा 467,468,420,471,120(बी) भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार उक्त आरोपियों ने 22 व्यक्तियों को मृत बताकर एवं एक को विकलांग बताकर छल के प्रयोजन से कूटरचित मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर उनके नाम की राशि हड़प ली, इसी तरह 9 व्यक्तियों की लड़कियों को उन पर आश्रित दर्शाकर शादी के कूटरचित प्रपत्र तैयार कर जाल-साजी एवं धोखाधड़ी से रूपये 49 लाख 85 हजार शासकीय राशि का गबन किया गया है।

ज्ञात हो कि पूर्व में पंचायत समन्वय अधिकारी बैरसिया उमाशंकर त्रिपाठी, पंचायत समंवय एवं नोडल अधिकारी बैरसिया हुकुमचंद बाथम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने, शासकीय कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन न करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना का दोषी पाये जाने पर निलंबित किया गया था।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26738846

Todays Visiter:4336