26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

नए रिकार्ड पर हुई बाजार की क्लोजिंग, सैंसेक्स 36140 और निफ्टी 11082 पर बंद

Previous
Next

नई दिल्लीः बाजार में आज भी नए रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स, निफ्टी नए स्तर पर बंद हुए हैं। निफ्टी ने पहली बार 11,000 का आंकड़ा पार किया और क्लोजिंग भी इसके ऊपर ही रही। सेंसेक्स भी आज पहली बार 36,000 के ऊपर निकला और इसके ऊपर नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 341.97 अंक यानि 0.96 फीसदी बढ़कर 36,139.98 पर और निफ्टी 116.40 अंक यानि 1.06 फीसदी बढ़कर 11,082.60 पर बंद हुआ था।

मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी
मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है जबकि आज स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी नरमी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी उछलकर 18,079 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ 21,732 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 19,651 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी मजबूत
मेटल, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ 27,391 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। आज बैंक निफ्टी ने 27,422 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 4.1 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आज मीडिया और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

आज के टॉप गेनर
DELTACORP   
JINDALSTEL   
HATHWAY   
STRTECH   
BIOCON

आज के टॉप लुसर
RALLIS   
CANFINHOME   
VIDEOIND   
GODREJPROP   
GESHIP

साभार- पंजाब केसरी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610563

Todays Visiter:4662