26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

निगम परिषद अध्यक्ष ने 1100 क्वार्टस के रहवासियों की समस्या को हल कर मौन धरना कराया समाप्त

Previous
Next

भोपाल, 20 जुलाई 2018, नगर निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ0 सुरजीत सिंह चौहान ने 1100 क्वार्टस स्थित हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण की समस्या को लेकर धरना दे रहे रहवासियों से धरना स्थल पर बातचीत कर ज्ञापन लिया तथा जूस पिलाकर मौन धरना समाप्त कराया। 1100 क्वाट्र्स स्थित हनुमान मंदिर के आगे गणेश मंदिर से शिव मंदिर के बीच जी-3 की लाईन में कई शासकीय कर्मचारी निवास करते है जिसमें हनुमान मंदिर मेन रोड के फुटपाथ पर ठेले व्यवसायी द्वारा अतिक्रमण कर लेने के कारण पैदल चलने का मार्ग रोक लिया गया था एवं इन्हीं व्यवसायियों द्वारा आसपास गंदगी भी फैलाई जा रही है जिसके विरोध में वहां के रहवासीगण द्वारा हनुमान मंदिर के पास मौन धरना दिया जा रहा था। निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ0 सुरजीत सिंह चौहान ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दे रहे लोगों को अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया साथ ही अतिक्रमण दस्ते को उक्त फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही कराने के पश्चात धरना दे रहे लोगों को जूस पिलाकर मौन धरना समाप्त कराया। बाद में निगम मुख्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त अविनाश लवानिया से रहवासी के प्रतिनिधि मण्डल के साथ समस्या के स्थायी हल कराने के     संबंध में चर्चा की गई। 

न्यू मार्केट व्यापारी संघ के व्यापारी एवं रहवासियों की समस्याओं का होगा निराकरण

न्यू मार्केट रहवासी संघ एवं व्यापारी संघ ने नगर निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ0 सुरजीत सिंह चौहान से भेंट कर अपनी समसस्यों से अवगत कराया। उन्होंने न्यू मार्केट क्षेत्र में रहने वालों के बच्चों को लाने ले जाने हेतु स्कूल वेन को उनके निवास के पास तक आने जाने तथा न्यू मार्केट में लगे बैरियर को प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक खोले जाने की मांग की साथ ही तात्या टोपे मल्टी लेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क करने हेतु छूट के साथ सशुल्क वाहन खड़े करने की सुविधा उपलब्ध कराने का निवेदन किया। निगम परिषद अध्यक्ष ने निगम आयुक्त अविनाश लवानिया को न्यू मार्केट के रहवासी संघ एवं व्यापारी संघ की समस्याओं से अवगत कराया और उनके निराकरण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त लवानिया ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस पर अमल किया जाएगा।

निगम परिषद अध्यक्ष ने किया शाहपुरा नाले का औचक निरीक्षण

नगर निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ0 सुरजीत सिंह चौहान ने शुक्रवार को वार्ड 51 स्थित मनीषा मार्केट एवं शाहपुरा के नालों का निरीक्षण किया। मनीषा मार्केट नाले के निरीक्षण के दौरान उक्त नाले में शराब की बोतले पाए जाने पर शराब की दुकान के संचालक पर चालानी कार्यवाही के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजीव सक्सेना को दिए जिसके परिपालन में उन्होंने अंगेेजी शराब दुकान संचालक पर 05 हजार रुपये का स्पाॅट फाईन किया। निगम परिषद अध्यक्ष डॅा. चौहान ने नालों की नियमित रूप से सफाई कराने तथा शाहपुरा बी सेक्टर के पार्क की क्षतिग्रस्त सीमा दीवार का निर्माण कराने के साथ ही शेखर अस्पताल मनीषा मार्केट के पास नई सीवेज की लाईन बिछाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610904

Todays Visiter:5003