26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

झूठे आरोप लगाकर भ्रम ना फैलाये बी जे पी विधायक- सलूजा

भोपाल -19 सितम्बर 2018 - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक  नरेन्द्र सलूजा ने आज विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर लगाये गये झूठे आरोपो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कमलनाथ पर आरोप लगाने से पहले विधायक अपना क़द एक बार देख ले, सूर्य की रोशनी को दिया दिखाने की कोशिश ना करे। झूठे आरोप लगाकर भ्रम ना फैलाये।

सलूजा ने कहा कि कमलनाथ ने कहा था कि “ शिवराज की जनआशीर्वाद पर हुआ पथराव निंदनीय है, में इसकी निंदा करता हूँ। लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि शिवराज के ख़िलाफ़ जनआक्रोश है। उसके कारण इस तरह की और भी घटनाएँ सामने आ सकती है। पूर्व में भी सीधी की पथराव की घटना की उन्होंने निंदा कर,  इसके जो भी दोषी हो, उनपर कड़ी कार्यवाही की बात उन्होंने की थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था में इस तरह की राजनीति का पक्षधर नहीं हूँ और ना ही हमारे प्रदेश की ऐसी परंपरा है।
कमलनाथ ने कही भी यह नहीं कहा कि हम इस तरह की घटनाएँ कांग्रेस करवाएगी। लेकिन चूहे के हाथ चिन्दी मिल गयी कि तर्ज़ पर विधायक चालू हो गये कि कांग्रेस हिंसा फैला सकती है, प्रदेश शांति का टापू है। जैसे भाजपा ने नालायक और मदारी को लेकर भी किया था। उन्‍होंने कहा कि भाजपा कि इस तरह के झूठे आरोप लगाने में महारत हासिल है।पहले भी सीधी में पथराव की घटना में भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाये थे , जो कि प्रशासन की रिपोर्ट में ही झूठे साबित हुए।
सलूजा ने कहा कि बड़ा ही आश्चर्य है कि भाजपा ने भी हिंसा पर बात करने के लिये एक ऐसे विधायक का चयन किया, जिनका ख़ुद ही विवादों से गहरा नाता है ?
अभी विगत 8 जुलाई को ही कोलार के सनखेडी में उन्ही की पार्टी की एक महिला पार्षद मनफूल मीना व उनके पति श्याम मीना से हुआ उनका विवाद जग ज़ाहिर है। जिसमें महिला पार्षद ने महिला आयोग से लेकर डीआईजी तक व न्यायालय में उनके ख़िलाफ़ परिवाद लगाया है, जिसमें उनपर मारपीट,गालीगलोच , धमकाने जेसे गंभीर आरोप लगाये है।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26609751

Todays Visiter:3850