26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ओटीपी पूछकर डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Previous
Next

साइबर क्राइम भोपाल ने 03 ऐसे आरोपियों को झारखंड से गिरफतार किया है जो देश के सभी राज्यो के लोगो को मोबाईल नंबरों पर अपने आप को बैंक अधिकारी बनकर फोन लगाते थे, व लोगों को खाता बंद होने एवं आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर खाते की जानकारी प्राप्त कर उनके साथ ठगी कर लेते थे।

साइबर क्राइम भोपाल में फरियादी भागीरथ प्रसाद मालवीय निवासी ग्राम माजरकुई तहसील रेहटी जिला सीहोर ने एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र में बताया कि फरियादी का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है जिस पर किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है, फरियादी के द्वारा आज दिनांक तक बैंक खाते के किसान क्रेडिट कार्ड के एटीएम का उपयोग नहीं किया है, परन्तु फरियादी को अज्ञात व्याक्तियों द्वारा फोन पर बैंक अधिकारी बनकर फरियादी के आधार कार्ड को लिंक कराने के नाम पर अज्ञात व्यक्तियों ने फरियादी की बैंक जानकारी प्राप्त कर फरियादी के एसबीआई बैंक खाते के किसान के्रडिट कार्ड से राषि रूपये 55,000/- (पचपन हजार रूपये ) निकाल कर फरियादी के साथ धोकाधडी कर ली गई ।
 
साइबर क्राइम भोपाल ने फरियादी की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 103/17 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । षिकायत में फरियादी के एसबीआई बैंक खाते के किसान के्रडिट कार्ड की जानकारी अज्ञातों द्वारा अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर कुल 55 हजार रूपये की ई.वाॅलेट कंपनियों के माध्यम से आॅनलाईन अपने यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया की शाखा मधुपुर जिला देवघर राज्य झारखण्ड में जमा कर बैंकिंग क्योस्क के माध्यम से निकाल लिये गए थे।

साइबर क्राइम भोपाल द्वारा विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाष हेतु जिला देवघर झारखण्ड व अन्य स्थानों पर पता तलाषी हेतु भेजी गई । जहां बैंक से अज्ञात आरोपियों के खाते की जानकारी पुलिस द्वारा प्राप्त कर आरोपियों की पता तलाषी की गई । जहां प्रकरण में संद्धिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु नोटिस देकर बुलाया गया । पूछताछ के बाद प्रकरण में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर 1. आरोपी सुचित दास उम्र 24 साल निवासी ग्राम लेडवा पोस्ट पाथरोल थाना मधुपुर जिला देवघर, झारखण्ड ,2. आरोपी नितिष कुमार दास उम्र 23 साल निवासी ग्राम लेडवा पोस्ट पाथरोल थाना मधुपुर जिला देवघर, झारखण्ड, 3. आरोपी सुनील दास  उम्र 24 साल निवासी ग्राम डकडका पोस्ट पडजौरी थाना देवीपुर जिला देवघर, झारखण्ड को प्रकरण में गिरफतार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष विधिवत पेष किया गया । प्रकरण में आरोपियों राशि रूपये 28,600/- (अठ्ठाईस हजार छह सौ रूपये ) व एटीएम काड, मोबाईल फोन , सिम कार्ड आदि जप्त किये गए।


आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपीगण देष के कई राज्यों की टेलीफोन कंपनियों के मोबाईल नंबरों की सिरीज पता कर आगे के नंबर बदल-बदल कर लोगों को फोन लगाते थे । व लोगों को अपने आप को बैंक अधिकारी बनकर बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करते थे व ई.वाॅलेट कंपनियों के माध्यम से पैसा एठकर अपने अन्य सहयोगियों के खातों में पैसा जमा कर लेते थे ।

आरोपियों की जानकारी:-
1. आरोपी सुचित दास उम्र 24 साल निवासी ग्राम लेडवा पोस्ट पाथरोल थाना मधुपुर जिला देवघर, झारखण्ड
2. आरोपी नितिष कुमार दास उम्र 23 साल निवासी ग्राम लेडवा पोस्ट पाथरोल थाना मधुपुर जिला  देवघर, झारखण्ड
3. आरोपी सुनील दास  उम्र 22 साल निवासी ग्राम डकडका पोस्ट पडजौरी थाना देवीपुर जिला देवघर, झारखण्ड

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610427

Todays Visiter:4526