26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

रोहित शेखर की हत्या के मामले में पत्नी अपूर्वा शुक्ला गिरफ्तार

रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा ने हत्या के 90 मिनट में मिटा दिए थे सुबूत: पुलिस

उत्तराखंड और यूपी के पूर्व सीएम दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में हिरासत में ली गई उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्ला को दो नौकरों के साथ रविवार को हिरासत में लिया गया था. शेखर की पत्नी से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को ही आठ घंटे तक पूछताछ की थी.

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, हत्या में घर के ही किसी व्यक्ति का हाथ है, क्योंकि घर में जबरदस्ती घुसने का कोई सुबूत नहीं मिला है. संदिग्ध हालात में मौत के बाद रोहित की मां ने आरोप लगाया था कि अपूर्वा शुक्ला और उसके परिजन पैसों के लालची थे.

रोहित की मां ने बताया कि अपूर्वा और उसके परिजन उनके परिवार की संपत्ति हड़पना चाहते थे. साथ ही कहा कि दोनों के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े होने शुरू हो गए थे. मामले में मुख्य गवाह नौकर भोलू मंडल ने बताया था कि जब उसने रोहित को देखा तो उनकी नाक से खून निकल रहा था. रोहित को दक्षिण दिल्ली के साकेत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रोहित की हत्या की गुत्थी उनके कमरे से मिले एक टिशू पेपर से सुलझी. फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक, हॉर्ट अटैक आने पर नाक से खून नहीं आता. रोहित के मामले में ऑक्सीजन की कमी के कारण कान के ऊपर से जाने वाली नस फट गई. इसीलिए नाक से खून आया. शरीर में ऑक्सीजन की कमी के कारण हथेली और तलवे नीले पड़ गए.

अब सवाल ये खड़ा हुआ कि इन कड़ियों को जोड़कर आरोपी तक कैसे पहुंचा जाए. रोहित की मौत के बाद उसी रात उनका मोबाइल खोलकर कुछ कॉल की गईं थींं. इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी की जांच कर तसल्ली कर चुकी थी कि उस रात बाहर से घर के अंदर कोई नहीं आया था.

इसके बाद सीबीआई की फॉरेंसिक टीम की मदद मिलने पर पुलिस ने फिर रोहित के घर और कमरे की तलाशी ली. कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को खून लगे एक-दो टिशू पेपर मिले. इसी को आधार बनाकर पुलिस ने एक-एक कर रोहित के सौतेले भाई सिद्धार्थ, नौकर और पत्नी अपूर्वा से पूछताछ शुरु कर दी. सूत्रों के मुताबिक, हत्या के 90 मिनट के भीतर ही सुबूत मिटाने की कोशिश की गई. इसके लिए अपूर्वा ने टिशू पेपर से रोहित की नाक से निकलते हुए खून को पोछा था.

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610233

Todays Visiter:4332