29-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

युवा कांग्रेस दे रही है घर-घर जाकर कांग्रेस की न्याय की गारण्टी, मोदी राज में बेरोजगारी ने 45 साल का रिकार्ड तोड़ा

Previous
Next

डोर टू डोर अभियान के तहत युकां.अध्यक्ष श्री मितेंद्र इंदौर के ग्राम बेगमखेड़ी पहुँचे - मितेंद्र दर्शन सिंह यादव

भोपाल 15, अप्रैल 2024  भारतीय युवा कांग्रेस के डोर टू टोर अभियान के तहत आज मध्यप्रदेष युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव, जिला युवा कांग्रेस इंदौर ग्रामीण के नेतृत्व में चल रहे डोर टू डोर अभियान में शामिल हुए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह इंदौर के ग्राम बेगमखेड़ी पहुँचे। जहां उन्होंने गांव में घर-घर पहुँचकर युवा कांग्रेस द्वारा युवाओें,महिलाओं और आमजनों को कांग्रेस द्वारा दी जाने वाली गारण्टियों के बारे में बताया।
इस अभियान के तहत संपर्क के दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि यदि देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस, तीस लाख सरकारी नौकरियां, जरूरतमंद महिलाओं को सलाना एक लाख रूपया नारी सम्मान के रूप में, किसानों को एमएसपी, श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी 400 रूपये प्रतिदिन दिए जाने की गारण्टी के साथ ही अन्य कई तरह की गारण्टियां कांग्रेस दे रही है। वहीं, युकां अध्यक्ष ने अपने संपर्क के दौरान यह भी लोगों को जानकारी दी कि भाजपानीति केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देष में पढ़े-लिखे षिक्षित नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। वहीं देष में बेरोजगारी का 45 सालों का रिकार्ड भी इसी भाजपा सरकार में टूट गया है।    
प्रदेश भर में भारतीय युवा कांग्रेस के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान इंदौर के ग्राम बेगमखेड़ी में जिसमें जिला युवा कांग्रेस इंदौर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री दौलत पटेल, म.प्र.युवा कांग्रेस के महासचिव चेतन चौधरी, पार्षद सीमा सोलंकी, सरपंच रवि मंडलोई, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्षगण और युवा कांग्रेस के तमाम  साथी उपस्थित रहे।
NSUI मेडिकल विंग ने फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ सीबीआई को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने 308 नर्सिंग कॉलेज की जांच की थी जिसमे 169 नर्सिंग कॉलेजों को सूटेबल और 66 को अनसूटेबल बताया गया था वहीं 73 नर्सिंग कॉलेज में कमियां बताई थी। लेकिन अब सीबीआई की जांच पर ही सवाल खड़े हो रहें है।
एनएसयूआई मेडिकल विंग ने एनएसयूआई नेता रवि परमार के नेतृत्व में सोमवार को सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर कर फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की जांच रिपोर्ट में सूटेबल बताये गए नर्सिंग कालेजों की रिपोर्ट सार्वजनिक कर पुनः जांच करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय निदेशक को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि सीबीआई भी अगर जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती करेंगी तो फिर आम नागरिक किसके ऊपर भरोसा करेगा ?
एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार ने ज्ञापन में कहा कि सीबीआई द्वारा नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई लेकिन भोपाल के कई कालेज ऐसे हैं जिनको सीबीआई की रिपोर्ट में सूटेबल बताया गया है जबकि हकीकत कुछ और ही हैं रवि ने भोपाल के 1. एपीएस नर्सिंग एकेडमी 2. मेहको नर्सिंग कॉलेज 3. अरविंदों नर्सिंग कॉलेज 4. मलय नर्सिंग कॉलेज कॉलेजों में जांच में लीपापोती का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में इन सभी कॉलेज को सूटेबल बताया गया है जबकि यह सभी कालेज नियम विरुद्ध संचालित हो रहें हैं।
परमार ने कहा कि एनएसयूआई आपसे मांग करती हैं कि इन नर्सिंग कालेजों की निरीक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक कर पुनः निरीक्षण करवाकर फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर जमा करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दें जिससे स्वतंत्र जांच एजेंसी की कार्यवाही पर आम जनमानस का विश्वास बना रहे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26640272

Todays Visiter:9538