30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नेछिन्दवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड-शो

Previous
Next
गृह मंत्री के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब, भगवामय हुई यात्रा मार्ग की सड़कें
छिन्दवाड़ा,  देश के गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने मंगलवार की शाम छिन्दवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी श्री विवेक बंटी साहू के समर्थन में रोड शो किया। श्री अमित शाह जी ने फव्वारा चौक से बडी माता मंदिर, छोटी बाजार तक जनता का अभिवादन कर भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। श्री शाह जी ने नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार में दर्शन पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की और रोड शो का समापन किया। रोड शो फव्वारा चौक से प्रारंभ होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मैन रोड होते हुए बड़ी माता मंदिर पहुंचा।
केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़कें भगवामय हो गयी। आम जनता ने घरों से पुष्पवर्षा कर मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ श्री अमित शाह जी का स्वागत किया। इस दौरान यात्रा मार्ग में विभिन्न समाज के नागरिकों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया, वहीं श्री अमित शाह जी ने उनका अभिवादन किया।  
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं भाजपा प्रत्याशी श्री विवेक बंटी साहू के साथ वाहन में सवार होकर गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान छिन्दवाड़ा के नागरिकों एवं कार्यकताओं में खासा उत्साह था। रोड शो मार्ग में विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां सुसज्जित की गयी थीं। रोड शो के दौरान आदिवासी अंचल से पांरपरिक गोंडी शैला नृत्य, क्षेत्रीय वेशभूषा में नृत्य करते नजर आए। वहीं सामाजिक, व्यापारिक, महिला सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया।
परमात्मा ने यह क्षण दिखाकर हमारा जीवन धन्य कर दिया - डॉ. मोहन यादव
दमोह, आज पुण्यक्षेत्र कुण्डलपुर में आचार्य पदारोहण महामहोत्सव में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि देवताओं की भी आंखें तरस रही होगीं आज के इस दृश्य को देखकर। आचार्य श्री समय सागर महाराज के पदारोहण के इस दृश्य को देखकर हम सभी इसे समझने की कोशिश करते रहेंगे, लेकिन सही अर्थ में यह हमें समझ में नहीं आएगा कि हम कौन सी दुनिया में पहुंच गए हैं। कई जन्मों के पुण्य से आचार्य पदारोहण जैसे क्षण मृत्युलोक में देखने को मिलते हैं। परमात्मा ने यह क्षण दिखाकर हमारा जीवन धन्य कर दिया।
यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले के जैन तीर्थ स्थल कुण्डलपुर के विद्यासागर मंडपम में आयोजित आचार्य पदारोहण महोत्सव में कही। जैन संत श्री समय सागर महाराज के आचार्य पदारोहण महोत्सव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा महोत्सव के दौरान आचार्य श्री समय सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल,  लखन पटेल, धर्मेंद्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, पूर्व मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ. रामकृष्ण कुसमारिया, विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, शैलेन्द्र जैन, पूर्व विधायक अजय टंडन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26643736

Todays Visiter:1264