18-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पीएम ये न भूले पाक के दो टुकड़े इंदिराजी ने किए थे : विभा पटेल

भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि गुजरात के आणंद में पीएम नरेंद्र मोदी का यह कहना कि शहजादे को पीएम बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। शर्मनाक है। पीएम की इस टिप्पणी से कांग्रेसियों समेत करोड़ों देशवासियों का मन आहत हुआ है। उन्हें ठेस पहुंची है। पीड़ा हुई है। श्रीमती विभा पटेल ने पीएम समेत भाजपा को स्मरण कराया कि कांग्रेस सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान देश के दो टुकड़े किए थे। कांग्रेस के शासनकाल में दोबार पाकिस्तान से युद्ध होने पर उसकी सेना को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। 
श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी पाकिस्तान परस्त नहीं रही। न ही पाकिस्तान की हिमायत की है। कांग्रेस के किसी नेता ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तरह कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर जाकर चादर नहीं चढ़ाई और न ही विजिटर्स बुक में यशोगान किया। सिर्फ इतना ही नहीं, वाघा से लाहौर तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह कोई भारतीय प्रधानमंत्री बस लेकर नहीं पहुंचा। न ही कांग्रेस के किसी पीएम ने अपने शपथग्रहण में पाक प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। श्रीमती विभा पटेल ने श्री मोदी को याद दिलाया कि आप ही बगैर तय कार्यक्रम के कुछ उपहार लेकर पाकिस्तान में नवाज शरीफ के घर गए थे। लेकिन देश को क्या मिला…? इसका जवाब दें ? इसे देश की जनता नहीं भूली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करने के पहले पीएम खुद के आचरण और अपनी पार्टी नेताओं के कार्यकलापों की पड़ताल कर लेते तो अच्छा होता। ऐसा दोहरा चरित्र कांग्रेस के किसी नेता का नहीं रहा। झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाने के बजाय पीएम को पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए। पीएम से गरिमामय एवं शालीन शब्दों की अपेक्षा की जाती है।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26882903

Todays Visiter:9138