27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

जब बच्चियां होगी सशक्‍त एवं सक्षम अपराध होंगे अपने आप कम- श्रीमती राव

Previous
Next

बच्चियों को स्‍वरक्षा के लिये प्रशिक्षित करने हेतु पुलिस की महिला अपराध शाखा का नवाचार

भोपाल 05 फरवरी 2018/ पुलिस मुख्‍यालय की महिला अपराध शाखा द्वारा महिला अपराधों की समीक्षा के साथ-साथ महिला अपराधों के प्रति महिलाओं में जागरूकता एवं आत्‍मरक्षा की भावना बढ़ाने के लिए अतिरिक्‍त पुलिस म‍हानिदेशक श्रीमती अरूणा मोहन राव द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को 15 दिवसीय जूडो का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने हेतु पुलिस विभाग के प्रशिक्षित राष्‍ट्रीय पदकधारी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने कि कार्य योजना बनाई गयी है जिसके तहत भोपाल के 19 महाविद्यालयों एवं स्‍कूलों की बच्चियों को स्‍वरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा।

इसी तारतम्‍य में सत्‍य साईं महाविद्यालय की प्रशिक्षण प्राप्‍त बच्चियों के बीच आज श्रीमती अरूणा मोहन राव पहुँची। उन्‍होंने बच्चियों से मित्रवत संवाद किया। श्रीमती राव ने कहा कि आप सभी युवा देश की 50 प्रतिशत आबादी में शामिल हैं। युवा आबादी सशक्‍त एवं जागरूक बनकर देश को अग्रणी बना सकते हैं। प्रत्‍येक बच्‍ची यदि स्‍वरक्षा के लिए सक्षम एवं आत्‍मनि‍र्भर होगी तो बच्चियों के प्रति होने वाले अपराधों में अपने आप कमी आयेगी। उन्‍होंने बच्चियों को महिला हेल्‍पलाईन-1090, डायल-100 के संबंध में जानकारी दी।  उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से बच्चियों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है। उन्‍होंने बच्चियों से कहा कि आप लोग जिस अवस्‍था में हो यह आपके जीवन का स्‍वर्णिम काल है इसके एक-एक पल का स्‍व विकास में सदुपयोग करें, इसी पर आपका भविष्‍य निर्भर है। श्रीमती राव ने बच्चियों को सायबर क्राइम के बारे मे बताते हुए सोशल मीडिया का सर्तक रहते हुए सीमित प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही केरियर के संबंध मे चर्चा करते हुए कहा कि लक्ष्‍य निर्धारित करें तथा प्रतिस्‍पर्धा को ध्‍यान में रखते हुए स्‍वयं को बेहतर बनायें। आज आपके समय और उर्जा का जिस दिशा में उपयोग होगा वैसा ही आपका आने वाला जीवन होगा।

बच्चियों ने 15 दिवसीय जूडो प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्‍वरक्षा में सीखे गए सभी दांव-पेंच का प्रदर्शन भी किया। बच्चियों में इस प्रशिक्षण के बाद अलग ही आत्‍मविश्‍वास था कि वे अपनी रक्षा खुद कर सकती हैं। आरक्षक क्रमांक 2237 मुश्‍ताक अहमद, प्रधान आरक्षक क्रं. 1220 मुश्‍ताक खान जिला पुलिस बल, भोपाल द्वारा महाविद्यालय की 175 छात्राओं को 22 जनवरी से 5 फरवरी 2018 तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के लिये पुलिस विभाग द्वारा जूडो मेट भी उपलब्‍ध कराये गये थे।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुधा पाठक ने श्रीमती अरूणा मोहन राव का धन्‍यवाद किया तथा आगे भी बच्चियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायता के लिये अनुरोध किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाएं एवं बच्चियां उपस्थित थी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615886

Todays Visiter:2174