27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विराट कोहली की रिकॉर्डतोड पारी, जमींदोज हो गए पुराने रिकॉर्ड और जख्‍़म

Previous
Next

इंग्‍लैंड़ के खिलाफ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में टीम इंडिया पहली पारी में 274 रन पर ढेर हो गई. इस दौरान कप्‍तान विराट कोहली ने 149 रन की मैराथन पारी खेलकर अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया है. जबकि इस पारी के दौरान उन्‍होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

विराट कोहली इंग्‍लैंड में बतौर कप्‍तान अपनी पहली पारी में सबसे बड़ा स्‍कोर (149) बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्‍होंने 1990 में 121 रन की पारी खेली थी. कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट में 57.89 फीसदी अर्धशतकीय पारियों को शतक में तब्‍दील किया है. 20 शतक लगाने वालों में उनसे अच्‍छा कनवर्जन रेट सिर्फ डॉन ब्रैडमैन का है. उन्‍होंने 69.04 फीसदी सफलता हासिल की. विराट ने अब तक 22 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि डॉन के नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं. टीम इंडिया के कप्‍तान कोहली ने 2016 से लेकर अब तक टेस्‍ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 11 शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद जो रूट ने पांच शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं.

विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड में 225 गेंदों पर 22 चौके और एक छक्‍के की मदद से 149 रन बनाए, जो कि उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है . इससे पहले उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 39 रन था, जो कि उन्‍होंने 2015 में साउथेम्‍पटन में बनाया था.

साभार- आईबीएन खबर

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26616078

Todays Visiter:2366