27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये 5 पेट्रोल कार, 1 लीटर में चलेगी 24KM से ज्यादा

Previous
Next
कहा जाता है कि अगर आपको ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियां चाहिए तो डीजल या सीएनजी कार खरीदिए। जबकि पेट्रोल गाड़ी में आपको ज्यादा पावर और कम माइलेज मिलेगा। लेकिन यह बात पूरी तरह भी सच नहीं है। बाजार में कई ऐसी पेट्रोल गाड़ियां हैं जो डीजल कार से ज्यादा माइलेज देती हैं। आज हम आपको सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 पेट्रोल कारों (petrol car with highest mileage) के बारे में बता रहे हैं।

मारुति सुजुकी डिजायर
यह मारुति की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट सेडान कार है। कार का माइलेज तय करने वाली संस्था ARAI के मुताबिक, मारुति सुजुकी डिजायर का AMT ट्रांसमिशन वेरिएंट 24.12kmpl का माइलेज देता है। यानी यह कार 1 लीटर में 24 किमी. से भी ज्यादा का सफर तय कर सकती है। कार में 1197 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88.5 Bhp की पावर जेनरेट करता है।

टोयोटा ग्लैंजा
यह मारुति सुजुकी बलेनो आधारित टोयोटा का मॉडल है। कार का सीधा मुकाबला Hyundai i20 और Tata Altroz जैसी गाड़ियों के साथ रहता है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके वजह से यह 23.87kmpl तक का माइलेज दे देती है। इसमें डिजायर की ही तरह 1197 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88.5 Bhp की पावर जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: तैयार हो जाइये Suzuki Alto के नए अवतार के लिए, दमदार लुक के साथ शानदार हैं फीचर्स

टाटा टियागो
यह देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक गाड़ियों में से एक है। यह टाटा के लिए एक सक्सेसफुल प्रोडक्ट रहा है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो और वैगनआर जैसी गाड़ियों से रहता है। ARAI के मुताबिक, टाटा टियागो का AMT ट्रांसमिशन वेरिएंट 23.84kmpl का माइलेज देता है। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 84.48 Bhp की पावर जेनरेट करता है।


साभार- ला हि
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26619150

Todays Visiter:5438