27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ठाकुर सुरेन्द्रसिंह, केदार चिड़ाभाई डाबर, विशाल रावत और सुलोचना रावत 6 वर्ष के लिए कांगे्रस से निष्कासित

Previous
Next

भोपाल, 16 नवम्बर 2018, कांगे्रस के अधिकृत प्रत्याशी विजयसिंह सोलंकी के विरूद्व निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने के कारण कांगे्रस पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र 186-भगवानपुरा (अजजा) जिला खरगोन के ठाकुर सुरेन्द्रसिंह, केदार चिड़ाभाई डाबर और विशाल रावत को छह वर्ष के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा श्री सोलंकी के विरूद्व खुला प्रचार करने के कारण पूर्व विधायक सुलोचना रावत को भी कांगे्रस पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। इस आशय के आदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने जारी किये हैं। आदेशों के प्रतिलिपि जिला कांगे्रस अध्यक्ष झूमा सोलकी और अधिकृत प्रत्याशी विजयसिंह सोलंकी को भी भेजी गई है।  

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के चुनाव एजेंट भार्गव को अपेक्स बैंक के प्रशासक पद से तत्काल हटाया जाये: भगवानसिंह यादव

मध्यप्रदेश कांगे्रस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भगवानसिंह यादव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव को पत्र लिखकर शिकायत की है कि मुख्यमंत्री एवं बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार शिवराजसिंह के चुनाव एजेंट रमाकांत भार्गव को अपेक्स बैंक के प्रशासक पद से तत्काल हटाये जाये।

यादव ने शिकायत में लिखा है कि मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक भाजपा की राजनीति का अड्डा बना हुआ है। इस बैंक का कार्य संपूर्ण मध्यप्रदेश राज्य है, जिसके अधीन 38 जिला बैंक एवं 51 जिलों की 5000 अपैक्स समितियां हैं। आयुक्त सहकारिता, मुख्यमंत्री के बालसखा एवं उनके चुनाव एजेंट के रूप में रमाकांत भार्गव कार्य कर रहे हैं जो बैंक का राजनीतिक दोहन कर रहे हैं। श्री भार्गव भूमि विकास बैंक सीहोर से भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त हैं और ग्राम पोस्ट शाहगंज, विधानसभा क्षेत्र बुधनी के निवासी हैं। वे बैंक के संसाधनों का पूरा दुरूपयोग भाजपा एवं मुख्यमंत्री के पक्ष में कर रहे हैं। जब मुख्यमंत्री ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, तब वे मुख्यमंत्री के साथ आर.ओ. के कक्ष में मौजूद थे, जिसकी रिकाडिंग भी देखी जा सकती है।

यादव ने निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह किया है कि सहकारी संस्थाओं का राजनीतिकरण न हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री के बाल सखा, बुधनी में भाजपा प्रत्याशी के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे अपेक्स बैंक के प्रशासक रमाकांत भार्गव को तत्काल पद से हटाया जाये।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615633

Todays Visiter:1921