27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

शिवराज सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की, भारत माता चौराहे पर शुक्रवार को देंगे धरना

Previous
Next

पुलिस बर्बरता के शिकार शिवम के परिजनों से मिले शिवराज

भोपाल। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बैरागढ़ थाने में पुलिस हिरासत में हुई शिवम मिश्रा की मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग की है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को मृतक शिवम मिश्रा के घर जाकर उनके दिव्यांग माता-पिता और परिजनों से मुलाकात की। उन्हें सांत्वना देते हुए श्री शिवराज सिंह चौहान ने न्याय दिलाने की बात कही। यहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने पुलिस को नर पिशाच कह दिया। चौहान के बयान से कमलनाथ सरकार के मंत्री भड़क गए, उन्होंने शिवराज को कुछ याद दिला दिया। जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा भी मृतक शिवम के घर गए। उन्होंने कहा पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की जाएगी। साथ ही उन्होंने शिवराज सिंह को नसीहत दी कि इस मामले में वो राजनीति ना करें। शिवराज के नरपिशाच वाले बयान पर शर्मा बोले- ये वही पुलिसवाले हैं जिन्हें शिवराज सरकार ने 15 साल में भर्ती किया. उसका खामियाजा हम भुगत रहे हैं.

बुधवार को बैरागढ़ थाने में पुलिस कस्टडी में भदभदा स्थित पुलिस लाईन निवासी शिवम मिश्रा की मृत्यु हो गई थी। गुरूवार को श्री शिवराज सिंह चौहान मृतक शिवम मिश्रा के घर पहुंचे और उसके दिव्यांग माता-पिता से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। शिवम के परिजनों ने कार्रवाही पर सवाल उठाते हुए शिवम के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता से श्री चौहान को अवगत कराया। श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवम के परिवारजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नरपिशाचों को सजा मिल सके,इसके लिए हम कल 21जून को भारत माता चौराहे पर धरना देंगे। आपको न्याय दिलाकर रहेंगे।

पुलिस की बर्बरता, नीचता की पराकाष्ठा

शिवम के परिजनों से मिलने के बाद श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शिवम के माता पिता से मैं मिला हॅू, उनकी हालत नाजुक है। उन्हें पैरालिसिस का अटैक हुआ है। माता-पिता दिव्यांग हैं, बोल नहीं सकते हैं, सुन नहीं सकते हैं। उन्होंने अपने एकलौते बेटे को खो दिया है। उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। श्री चौहान ने कहा कि यह एक्सीडेंट की घटना थी ? क्या शिवम ने किसी की हत्या की थी ? शिवम का एक्सीडेंट हुआ था तो उसे अस्पताल ले जा सकते थे, लेकिन पुलिस न अस्पताल ले गई और न थाने। उसके साथ भयानक मारपीट की गई। मैंने शिवम के पार्थिव शरीर के फोटों देखे हैं। जगह-जगह चोटों के निशान हैं और शरीर नीला पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह साधारण अपराध नहीं है यह पुलिस की बर्बरता और नीचता की पराकाष्ठा है।

कल भारत माता चौराहे पर देंगे धरना

चौहान ने कहा कि शिवम के परिवार की हालत देखी नहीं जा सकती है। अपराधियों को हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाने की मांग की और कहा कि शिवम का पूरा परिवार उसी पर निर्भर था। अतः सरकार शिवम की बहन को सरकारी नौकरी दे जिससे वह बेसहारा माता-पिता के बुढ़ापे की लाठी बन सके। उन्होंने बताया कि बर्बरता करने वाले नरपिशाचों का सजा मिल सके। इसके लिए शुक्रवार को भारत माता चौराहे पर प्रतिकात्मक धरना देंगे। यदि कल हमारी बात नहीं मानी जाती है और दोषियों को सजा और सीबीआई जांच नहीं करवाई जाती है तो यह लड़ाई लंबी चलेगी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26616108

Todays Visiter:2396