27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सीहोर पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो दर्जन से अधिक दुपहिया वाहनों सहित आरोपी पकड़े

Previous
Next

पुलिस की चार टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की

भोपाल, 29 मई 2020/  सीहोर जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की चार टीमों में शामिल लगभग 50 पुलिस कर्मियों ने मजबूत घेराबंदी कर कंजर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की। इस करवाई में पुलिस ने चोरी गए 25 दुपहिया वाहन जब्त किए हैं। साथ ही चार आरोपियों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है।

कंजर बदमाशों द्वारा की जा रही आपराधिक वारदातों को रोकने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोपाल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उपेन्द्र जैन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ आशीष द्वारा सीहोर जिले में  लगातार विशेष मुहिम चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे । इसी परिपालन में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान के निर्देशन में सीहोर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आष्टा को मुखबिर के जरिए पता चला था कि जिले से चोरी गए वाहन देवास जिले के कुमारिया बनवीर एवं आसपास के क्षेत्रो में पहुंचाए गए हैं। वाहन चोरी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ एवं वाहनो की बरामदगी के लिये अनुविभाग के  थान आष्टा, पार्वती , जावर व  चौकी खाचरोद के पुलिस बल सहित जिला पुलिस लाइन के लगभग 50 पुलिस कर्मियो को शामिल कर संयुक्त कार्रवाई के लिए चार टीमें बनाई गईं। साथ ही और स्थानीय पीपलरावॉ थाना प्रभारी को भागीदार बनाकर ग्राम कुमरिया बनवीर में मजबूत रणनीति के साथ दबिश दी गई।

इस गाँव की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस कर्मी  तैनात कर  कार्रवाई शुरू की गई।पुलिस देखकर संदिग्ध लोग वाहनों को लेकर जंगल की ओर भागे। पुलिस टीमों ने पीछा कर  कुछ संदिग्धों को मय वाहनो के पकड़ लिया।  साथ ही कुछ कंजर बदमाश वाहनों को छोड़कर जंगल की ओर भाग गये। मगर पुलिस टीम ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। जंगल के दूसरे दुर्गम रास्ते से आगे जाकर फिर से कंजर मदमाशों से पुलिस ने मुटभेड़ की। इस मुठभेड़ में दो  संदिग्धों को मय वाहनों के साथ पकड़ा गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में संदिग्धों सहित दो दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं।

पकड़े गये आरोपियों में सुरज सिंह पिता गोरीया जी जाति कंजर उम्र 45 साल निवासी कुमारिया वनवीर थाना पीपलरांवा जिला देवास,.मेहरबान सिहं पिता कलेजाजी  जाति कंजर उम्र 55 साल निवासी कुमारिया वनवीर थाना पीपलरांवा जिला देवास, राणा पिता नूरिया जाति कंजर 45 साल निवासी कुमारिया वनवीर थाना पीपलरांवा जिला देवास एवं राहुल पिता  सूरज सिहं जाति कंजर उम्र 26 साल निवासी कुमारिया वनवीर थाना पीपलरांवा जिला देवास शामिल हैं। इन आरोपियों द्वारा सीहोर सहित इन्दौर ,राजगढ़, देवास आदि जिलों में वारदातों को अंजाम देने की जानकारी प्रारंभिक पूछताछ में मिली है। आरोपियों के बारे में  संबधित जिलो के थानो को सूचना भेजी जा रही है। साथ ही वाहनो की जानकारी क्राईम डिटेक्शन पोर्टल पर डालकर उनकी अपराध में संलिप्तता का भी पता किया जा रहा है।  इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26616969

Todays Visiter:3257