27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Sapax आज भोपाल में करेगा प्रदर्शन

Previous
Next

19 फ़रवरी, प्रदेश की राजधानी भोपाल में सपाक्स पार्टी एवं उसके सहयोगी संगठन ने संयुक्त तत्वाधान में एट्रोसिटी एक्ट से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर चुके सीधी जिले में स्व. डॉ शिवम् मिश्रा, अशोक नगर जिले में आत्महत्या कर स्व.अरविन्द्र यादव, सिंगरौली जिले में आत्महत्या कर चुके स्व. सौरभ मिश्रा, विदिशा जिले में आत्महत्या कर चुके स्व. राजेन्द्र सिंह राजपूत, मौलाना आजाद इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलाजी कालेज भोपाल के डायरेक्टर का एफ आई आर से भयभीत होकर गायब होना, एम्.पी.ई.बी. कार्यपालन यंत्री उज्जैन एवं भोपाल के  संजय भार्गव के ऊपर कांग्रेस विधायक कमलेश जाटव के भाई द्वारा झूठे एट्रोसिटी एक्ट में फ़साना और कई इसी प्रकार के फर्जी प्रकरणों से प्रताड़ित हो रहे सैकड़ों लोगों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से आंबेडकर पार्क सेकंड स्टाप से लेकर विधानसभा तक जुलूस निकाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ जी, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति को ज्ञापन सौंपने का प्रयास कर विरोध प्रदर्शन किया गया | इस शांतिपूर्ण सभा को रैली के रूप में ज्ञापन देने पुलिस प्रशासन ने आगे जाने से बलपूर्वक रोक दिया, जिससे मजबूरन एसडीएम को ज्ञापन सौपना पड़ा।

रैली के उद्देश्य को लेकर सपाक्स पार्टी के अध्यक्ष मान. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संविधान संशोधन कर 10 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग को आरक्षण दिया गया है, जिसे क्रियान्वित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा तत्काल नियम बनाये जाने थे, किन्तु ऐसा नहीं किया गया, जबकि देश के अन्य राज्यों यह नियम द्वारा लागू भी कर दिया गया है | मध्यप्रदेश शासन की इस घोर उदासीनता से सपाक्स वर्ग आहत है एवं इस विषय पर एक सप्ताह में नियम लागू किये जाने आग्रह मध्यप्रदेश सरकार से किया जा रहा है | सपाक्स वर्ग के लिए जो गाइडलाइन तय की गई है वह सभी वर्गों में समान रूप से लागू होना चाहिए| 
सपाक्स पार्टी आर्थिक आधार पर आरक्षण की पुरजोर समर्थक है, जो क्रीमीलियर सामान्य जाति के लिए लगाई गई है, वही क्रीमीलियर अजा. अजजा. हेतु  भी लगाई जाये ताकि समाज के सभी आर्थिक रूप से दबे कुचले गरीब, असहाय लोगो अपनी आर्थिक/ सामाजिक उन्नति कर सकें | 
 प्रमोशन में आरक्षण से सपाक्स वर्ग के योग्य अधिकारी/कर्मचारी लगातार अपनी प्रतिष्ठा एवं प्रगति से लगातार वंचित किये जाते है एवं उन्हें अपने से कनिष्ठ अधिकारी. कर्मचारी द्वारा की जा रही मानसिक प्रताड़ना एवं अपमान का शिकार होना पड़ रहा है | अतः प्रमोशन में आरक्षण समाप्त कर सभी को समान रूप से पदोन्नति दी जाए। सभी विभागों में खाली पड़े पदों की भर्ती की भरने का विज्ञापन अतिशीघ्र जारी करे।
यदि सपाक्स वर्ग की उपरोक्त मांगों को नहीं माना गया तो सपाक्स पार्टी को अपनी न्यायोचित मांगों के लिए उग्र प्रदर्शन करने का विवश होना पड़ेगा, जिसका पूर उत्तरदायित्व मध्यप्रदेश शासन पर होगा |
रैली में श्री पी.एस.परिहार, श्रीमती वीणा घाणेकर, श्री के एल साहू, श्री हरिओम गुप्ता, श्री सुरेश शुक्ला, श्रीमती करुणा शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्पाक्स के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल थे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615715

Todays Visiter:2003