27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पुलिस भर्ती का रिजल्ट पीईबी की वेबसाईट पर, पद प्राथमिकता का आवेदन एमपी ऑनलाईन पर

Previous
Next

Q*चिन्ह वालों का पुन: सत्यापन होगा

भोपाल 19 दिसम्बर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने बताया है कि मध्यप्रदेश पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) / प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2016 के कुल 14283 पदों पर भर्ती हेतु म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा दिनांक 17जुलाई  से 09अगस्त तक लिखित परीक्षा तथा दिनांक 19 से 30 सितम्बर तक शारीरिक प्रवीणता परीक्षा एवं ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया था । इस परीक्षा का परीक्षा परिणाम म.प्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा 16 दिसंबर को घोषित कर दिया गया है। अंतिम परीक्षा परिणाम म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की वेबसाईट www.peb.nic  एवं  www.vyapam.nic .in पर देखकर डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते है।

श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया है कि घोषित परिणाम में जिन उम्मीदवारों के परिणाम में अंगुल चिन्ह मिलान न होने व किसी कारण से Q* अंकित किया गया है उन उम्मीदवारो का पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुन: सत्यापन कराया जाएगा उसकी सूचना उन्हें अलग से प्रेषित की जाएगी ।

उन्होंने बताया है कि विभिन्न पदो के लिए चयन किये गये उम्मीदवारों की पदस्थापना हेतु संबंधितों से ईकाईयों का पद प्राथमिकता एम.पी.ऑनलाईन ऑनलाईन लिमिटेड के वेबपोर्टल के माध्यम से दिनांक 19 से 30दिसम्बर  तक ऑनलाईन लिया जाना है। अतः चयनित उम्मीदवार उनकी पदस्थापना हेतु इकाईयों का पद प्राथमिकता एम0पी0 ऑनलाईन लिमिटेड के वेबपोर्टल www.mponline.gov.in/portal  पर दिनांक 19 से 30दिसम्बर  तक ऑनलाईन भर सकते है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26616918

Todays Visiter:3206