27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बालाघाट-राजनांदगाॅव सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में पुलिस-नक्सल मुठभेड़

Previous
Next

जिला बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन बालाघाट के0पी0वेंकाटेश्वर व पुलिस उपमहानिरीक्षक बालाघाट रेंज बालाघाट रवि शंकर डहेरिया के मार्गदर्शन एवं अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक बालाघाट के नेतृत्व में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है।  18 मार्च 19 को छत्तीसगढ राज्य के जिला राजनांदगाॅव व कवर्धा बार्डर पर संयुक्त सर्चिग अभियान के अंतर्गत जिला बालाघाट पुलिस द्वारा सर्चिग एवं एरिया डामिनेशन प्लान तैयार करवाया जाकर कार्यवाही की गई थी एवं 19.मार्च को जिला बालाघाट से हाॅकफोर्स किरनापुर व सीआरपीएफ सुलसुली की संयुक्त टीम एवं छत्तीसगढ हाॅक फोर्स मलायदा से कमाण्डर उनि. प्रहलाद मरावी व आईटीबीपी की पुलिस टीम द्वारा नक्सलियो की घेराबंदी हेतु सर्चिग एवं एरिया डामिनेशन के लिए भेजी गई थी। छत्तीसगढ के राजनांदगाॅव की पुलिस टीम भावे जंगल क्षेत्र में सर्चिग में थी इसी बीच अचानक नक्सलियो से आमना-सामना होने पर पुलिस टीम के साथ नक्सलियो से हुई मुठभेड में पुलिस को सफलता मिली, जिसमे 01 महिला नक्सली (डीव्हीसीएम) टांडा दलम कमाण्डर सागन उर्फ जमुना पति दीपक उर्फ मंगल निवासी पालागोदी थाना रूपझर बालाघाट मारी गई,जो पूर्व परिवहन मंत्री स्वर्गीय श्री लिखिराम कांवरे हत्या काण्ड में सक्रिय भूमिका में थी,जिसके ऊपर मध्यप्रदेश शासन द्वारा 05 लाख ईनाम,छत्तीसगढ शासन द्वारा 08 लाख ईनाम,जिला गोदिंया (महाराष्ट्र) द्वारा 06 लाख एवं सीबीआई द्वारा भी 50 हजार का ईनाम घोषित है,उक्त महिला नक्सली सागन उर्फ जमुना बालाघाट जिले के लांजी/बैहर अनुविभाग क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में रहते हुये पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिला बालाघाट म0प्र0 में 45 स्थाई वारंट लंबित है तथा 46 अपराधों (हत्या,लूट,आगजनी व अन्य) में सम्मिलित थी। मुठभेड में नक्सलियो द्वारा उपयोग लाये जाने वाले दैनिक सामग्री,कपड़े,बाॅटल,दवाईया, राशन,पिटठू, जिन्दा कारतूस एवं 01 कार्बाइन इत्यादि बरामद करने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26616023

Todays Visiter:2311