08-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मैसूर के इस मशहूर होटल में PM मोदी को नहीं मिली जगह

Previous
Next

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को मैसूर गए थे. यहां के प्रसिद्ध होटल ललित महल पैलेस में पीएम और उनके स्टाफ को रुकने की जगह नहीं मिली. होटल के लगभग सारे कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे. यहां जगह नहीं मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एक अन्य होटल में पीएम के ठहरने का इंतजाम किया. होटल के महाप्रबंधक जोसेफ मथियास ने कहा, ‘‘उपायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी प्रधानमंत्री और सुरक्षाकर्मियों सहित उनके स्टाफ के लिए कमरे बुक करने हमारे पास आए थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके क्योंकि ज्यादातर कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे.’’ मथियास ने कहा कि मोदी रविवार शाम यहां ऐसे समय आने वाले थे जब शादी का रिसेप्शन था.

BJP सांसद के खिलाफ जमीन कब्‍जाने का केस दर्ज, SSP बोले- नहीं बख्शेंगे


गोरखपुर में बीजेपी सांसद कमलेश पासवान पर केस दर्ज होने से सियासी पारा बढ़ा हुआ है. बीजेपी सांसद पर मुकदमा दर्ज होने के बारे में एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने सख्त तेवर दिखाया है. एसएसपी ने कहा है कि सांसद कमलेश पासवान की शह पर बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नागांलिया ने दर्जनों भूमाफिया के साथ जमीन कब्जे की कोशिश की थी. जिस पर पीड़ित की शिकायत पर बीजेपी सांसद कमलेश पासवान, सतीश नांगलिया समेत 25 लोगों पर कैंट थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है. एसएसपी ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगायी गयी है. गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी के डर से कुछ बदमाश लखनऊ और नेपाल भाग गये हैं. जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्‍शा नहीं जायेगा.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26744880

Todays Visiter:10370