27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में सबसे स्वच्छ वार्ड, रहवासी, व्यवसायिक संघ, होटल, अस्पताल एवं नर्सिंग होम होंगे पुरस्कृत

Previous
Next

महापौर परिषद ने किए प्रस्ताव पारित

भोपाल, 20 सितम्बर 2019, महापौर आलोक शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न महापौर परिषद की बैठक में जनसुविधा एवं विकास कार्यों संबंधी अनेक प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। महापौर परिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों संबंधी प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान की जिसमें सबसे स्वच्छ वार्ड को 21 लाख रुपये की विकास निधि, दूसरे नंबर पर रहने वाले वार्ड को 11 लाख रुपये एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले वार्ड को 05 लाख रुपये की विकास निधि दी जाएगी। रहवासी संघों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संघ को 01 लाख रुपये, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए क्रमशः 51 एवं 21 हजार रुपये, सबसे स्वच्छ व्यवसायी संघ को 01 लाख रुपये, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए क्रमशः 51 एवं 21 हजार रुपये, श्री गणेश उत्सव एवं दुर्गा उत्सव के दौरान सबसे स्वच्छ झांकी को 51 हजार रुपये, दूसरे एवं तीसरे नंबर की झांकियों को 21 एवं 11 हजार रुपये, चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 एवं 05 हजार रुपये की राशि दिए जाने एवं सबसे स्वच्छ होटल, अस्पताल, नर्सिंग होम को स्मृति चिन्ह एवं ट्राॅफी आदि से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

महापौर परिषद ने रहवासी कालोनियों एवं व्यक्तिगत सेप्टिक टैंक की सफाई की समुचित व्यवस्था न करने एवं खुले व नाला-नाली में डायरेक्ट सीवेज छोड़ने वालों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही संबंधी प्रस्ताव को निगम परिषद की ओर अग्रेषित किया। इस प्रस्ताव में 400 से अधिक आवासों वाले रहवासी परिसर में सेप्टिक टैंक सफाई की समुचित व्यवस्था न करने पर 10 हजार रुपये, 200 से 400 आवासों के परिसर पर 05 हजार रुपये एवं 200 आवासों तक के परिसर पर 02 हजार रुपये व व्यक्तिगत सेप्टिक टैंक पर 500 रुपये का अर्थदण्ड लगाने का प्रावधान किया गया है।

महापौर परिषद ने बोर्ड आॅफिस से न्यू मार्केट रोड का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह जी के नाम पर किए जाने एवं व्यापम चैराहे पर स्व. अर्जुन सिंह जी की प्रतिमा स्थापित किए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की एवं श्री अजय सिंह राहुल से चर्चा कर भूमिपूजन की तारीख आदि तय किए जाने को कहा गया। इसके अतिरिक्त आदमपुर छावनी क्षेत्र में 200 टन प्रतिदिन क्षमता के बाॅयो सी.एन.जी. प्लांट एवं 300 टन प्रतिदिन क्षमता के आॅटो मेटेड मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी संयंत्र की स्थापना एवं इनका संचालन, संधारण पी.पी.पी. मोड पर कराने हेतु एजेंसी नियुक्त करने के लिए निविदाएं जारी करने संबंधी प्रस्ताव, आदमपुर छावनी में संग्रहित कचरे के व्यवस्थित निष्पादन हेतु अस्थायी सांईटिफिक वेस्ट स्टोरेज सेल विकसित करने हेतु जारी निविदा में न्यूनतम दर की निविदा स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव, मनुआभान की टेकरी पर भारत माता परिसर निर्माण हेतु निर्माणकर्ता एजेंसी को 01 वर्ष  का अतिरिक्त समय दिए जाने एवं 21 करोड 33 लाख 90 हजार 406 रुपये राशि की बजट बुकिंग संबंधी प्रस्ताव, संस्कृत विद्यालय हेतु बालक/बालिकाओं के छात्रावास निर्माण के लिए अनुमानित राशि 02 करोड 64 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं आर्किटेक्ट नियुक्त किए जाने संबंधी प्रस्ताव, राज्य शासन की भांति निगम के पेंशनरों को भी 03 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत करने, बैरागढ़ वनट्री हिल्स की झुग्गियों के 205 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत कोकता परियोजना में आवास आवंटन करने संबंधी प्रस्ताव, इसी योजना के तहत कोकता परियोजना एवं भानपुर परियोजना में नान स्लम आवेदकों के हितग्राही चयन संबंधी प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान की। महापौर परिषद ने तंबाकू नियंत्रण कानून 4, 5, 6 एवं 7 के परिपालन करने संबंधी प्रस्ताव महापौर परिषद ने पारित किए।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615170

Todays Visiter:1458