27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

महापौर ने किया अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण

Previous
Next

भोपाल, 21 जनवरी 2019, महापौर श्री आलोक शर्मा ने ईदगाह हिल्स स्थित हेमू कालाणी उद्यान में अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने अमर शहीद हेमू कालाणी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि शहीद हेमू कालाणी शहीदेआज़म भगत सिंह को अपना आदर्श मानते थे। उनके दिल में देश के लिए कुछ करने का जज़बा था। उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र मंे अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रेज सरकार की हथियारों से लदी ट्रेन के मार्ग की पटरियों को उखाड़ने का बीडा उठाया लेकिन अमर शहीद कालाणी अंग्रेजों की गिरफ्त में आ गए और अंग्रेज सरकार द्वारा उन्हें 20 साल की उम्र में 21 जनवरी 1943 को फांसी पर चढ़ा दिया गया।
सिंधू सेना भोपाल और पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा लालघाटी से एयरपोर्ट तक जाने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज का नाम अमर शहीद हेमू कालाणी के नाम पर किए जाने की मांग पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने उक्त फ्लाई ओवर का नामकरण हेमू कालाणी फ्लाई ओवर ब्रिज रखने की घोषणा करते हुए कहा कि निगम परिषद में उक्त फ्लाई ओवर ब्रिज के नामकरण हेतु प्रस्ताव लाकर विधिवत पारित किया जाएगा। साथ ही मनुआभान की टेकरी पर निर्माणाधीन भारत माता परिसर में अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा लगाई जाएगी।
इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य श्री महेश मकवाना, जोन क्र. 02 के ध्यक्ष श्री मनोज राठौर, सिंधू सेना के अध्यक्ष श्री राकेश कुकरेजा, संयोजक श्री दुर्गेश केशवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रेम वाधवानी, पूज्य सिंधी संत नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री साबूमल रिजवानी, श्री चंदरलाल चंदानी, श्री राजेश जोधवानी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।  

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615514

Todays Visiter:1802