28-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

जेपी अस्पताल में मेटरनिटी सुविधा यथावत रखने को लेकर सीएम, डिप्‍टी सीएम, सीएस, आयुक्त को लिखा पत्र

भोपाल, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 50 वर्ष पुराने जय प्रकाश चिकित्सालय भोपाल में मेटरनिटी सुविधा के साथ ब्लड बैंक, मदर मिल्क बैंक, सर्व सुविधा युक्त ऑपरेशन थिएटर के साथ बच्चों के लिए विशेष यूनिट बनी हुई है। कर्मचारी बहुल क्षेत्र में होने के साथ मिसरोद मंडीदीप बी एच ई एल, कटारा हिल्स, साकेत नगर तक की गर्भवती महिलाएं आकर प्रसूति लाभ लेती हैं।

उन्‍होंने बताया कि प्रतिदिन 10 से 15 बच्चों का जन्म होता है। 8 से 10 सिजेरियन ऑपरेशन के साथ काफी संख्या में परिवार कल्याण के ऑपरेशन भी यहां सुचारू रूप से संपन्न हो रहे हैं। यहां व्यवस्थित रूप से मैटरनिटी की सुविधा बनी हुई है लाखों की आबादी यहां इस सुविधा का लाभ ले रही है। काटजू अस्पताल नवनियुक्त अस्पताल के रूप में शुरू किया गया है लेकिन अभी पूरे विशेषज्ञ ना होने के कारण बच्चों के जन्म लेने पर आने वाली कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राजधानी भोपाल का विस्तार हो रहा है उसे दृष्टिगत रखते हुए उक्त अस्पताल में भी अलग से व्यवस्थाएं करके वहां भी मेटरनिटी की सुविधा जारी रखी जाए। लेकिन  जयप्रकाश अस्पताल की सुविधा को यहां से  हटाया गया है उसे जनहित में रखते हुए जयप्रकाश अस्पताल में यथावत रखा जाए स्वास्थ्य की सुविधाओं को जितना बढ़ाया जाए उतना उचित है इसे दृष्टिगत रखते हुए इस अस्पताल से मेटरनिटी सुविधा काटजू अस्पताल ना भेजते हुए यथावत रखी जाएं। तिवारी ने इस संबंध में मुख्‍यमंत्री, उप मुख्‍यमंत्री, मुख्‍य सचिव एवं आयुक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को पत्र लिखा हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26629862

Todays Visiter:8127