27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कटनी और अशोकनगर के जिला अध्यक्ष घोषित

Previous
Next

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने कटनी एवं अशोकनगर के पार्टी जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है।    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि श्री पीताम्बर टोपनानी को कटनी जिला अध्यक्ष एवं श्री जयकुमार सिंघई को अशोकनगर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।


नगरीय निकायों का विकास शिवराज सरकार की प्रतिबद्धता हर वार्ड से ऐतिहासिक जीत का संकल्प लें कार्यकर्ता- नंदकुमारसिंह चौहान

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने आज हरदा में नगरपालिका चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव हर कार्यकर्ता का चुनाव है। इस भाव से प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मेहनत और शिद्दत के साथ चुनावी समर में उतरे। पार्टी हर वार्ड से ऐतिहासिक जीत दर्ज करे ऐसा संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नगर विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने गांवों के विकास के लिए जिस तरह ग्रामोदय अभियान प्रारंभ किया। ठीक उसी तरह नगरों के विकास के लिए उन्होंने नगर उदय अभियान प्रारंभ किया है। हरदा नगरपालिका स्वच्छ सुंदर बनें इस दिशा में भी प्रदेश सरकार ने काम किए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने करोड़ो की सौगात हरदा को दी है। हरदा नगर विकास की ओर अग्रसर हो, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की ऐसी परिकल्पना है। हमें उस परिकल्पना को मिलकर साकार करना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अहम चुनाव है। प्रत्येक कार्यकर्ता इस चुनाव में स्वयं प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़े। सम्मेलन को प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रामेश्वर शर्मा एवं सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने भी संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात चौहान ने पार्टी प्रत्याशी सुरेन्द्र जैन के समर्थन में जनसंपर्क कर पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील की।

इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, पूर्व मंत्री कमल पटेल, विधायक संजय शाह, जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा, गौरीशंकर मुकाती सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कालेधन की सृष्टि की रचना कांग्रेस ने की विमुद्रीकरण से कालेधन पर प्रहार हुआ - लुणावत

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत ने कहा कि विमुद्रीकरण अभियान में आम जनता ने सक्रिय समर्थन देकर बावजूद कठिनाईयों के एक चरण साहस के साथ पूरा कर लिया है, जिसके नतीजे भी देखने में आ गए है। आतंकवाद, नक्सलवाद की कमर टूट गयी है। कालेधन पर प्रहार हुआ है। कालेधन की बरामदी के साथ कालेधन के स्त्रोत मंद पड़ने लगे है। उन्होंने कहा कि कालेधन पर चोट करने के लिए 8 नवंबर से की गयी विमुद्रीकरण एक अनूठी लड़ाई से अंतिम लाभ गरीबी उन्मूलन के रूप में कमजोर वर्ग एवं गरीबों को मिलना है। इस संघर्ष में गरीबों का पक्ष लेने के बजाए यदि विपक्ष अमीरों के पक्ष में खड़ा होता है तो उसे इसका खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विमुद्रीकरण का निर्णय व्यापक लोकहित में लिया है। इसमें न तो व्यक्तिगत लाभ देखा गया है और न पार्टी को हित जुड़ा है। फैसला विशुद्ध रूप से गैर राजनैतिक, आर्थिक रूप से गरीब हित में है। इस संघर्ष में अंतिम जीत गरीबों की होगी तब विपक्ष की हैसियत न तो राजनैतिक रहेगी और न जनता से जुड़े रह जायेंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615873

Todays Visiter:2161