26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया 4 दिन के मध्‍यप्रदेश दौरे पर, सक्रियता से राजनीति गर्म

Previous
Next

पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का 16 से 19 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम
17 जनवरी को प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में कांगे्रस कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात


भोपाल, 15 जनवरी, 2020, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 से 19 जनवरी तक प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। श्री‍ सिंधिया के इस दौरा कार्यक्रम के राजनीतिक मायन खोज जा रह है। श्री सिंधिया अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रमानुसार 16 जनवरी को दिल्ली से प्रस्थान कर शाम 6.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां होशंगाबाद रोड स्थित आमेर मेजेस्टिक गार्डन में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होंगे, तत्पश्चात युवा कांगे्रस के महामंत्री नीरज शर्मा के यहां उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। श्री सिंधिया रात्रि 8.30 बजे जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा के यहां उनके भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। तत्पश्चात वे रात्रि 9 बजे राजस्व मंत्री गोविंद सिंह के यहां सौजन्य मुलाकात हेतु जायेंगे और रात्रि 11 बजे व्ही.आई.पी. गेस्ट हाउस जायेंगे, जहां रात्रि विश्राम रहेगा।
श्री सिंधिया दूसरे दिन 17 जनवरी को सुबह 10.30 बजे प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में कांगे्रस कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक लेंगे, तत्पश्चात वे दोपहर 1 बजे विदिशा जायेंगे और वहां एसएटीआई के कार्यक्रम में शामिल होंगे, वे दोपहर 2.30 बजे श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। वहीं शाम 3.10 बजे रविन्द्र नाथ टैगोर, सांस्कृतिक गार्डन, विदिशा में ही जनसंपर्क करेंगे। उसके बाद श्री सिंधिया शाम 4 बजे से 5 बजे तक विधायक शशांक भार्गव, जिला उपाध्यक्ष विजय एम कादरे एवं श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, संजय रघुवंशी के यहां शिष्टाचार भेंट हेतु एवं हृदय मोहन जैन के यहां पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। श्री सिंधिया शाम 5.10 बजे विदिशा से चंदेरी जायेंगे और वहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री सिंधिया 18 जनवरी को सुबह 11 बजे चंदेरी स्थित डाक बंगला में जनसंपर्क करेंगे, वे वहां से दोपहर 1.30 बजे मुंगावली पहुंचेंगे और वहां पर नरेन्द्र कुमार शर्मा के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। वे मुंगावली में ही दोपहर 2 बजे से 3.50 बजे तक विश्राम गृह में जनसंपर्क करेंगे, तत्पश्चात 4.55 बजे तक राजकुमार नरवरिया, अंसार दयार, रूपेश जैन, तोरण सिंह गुर्जर एवं रघुवीर सिंह कटारिया के यहां शोक संवेदना हेतु जायेंगे। श्री सिंधिया शाम 5 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर रात्रि 8.20 बजे भोपाल पहुंचेंगे और कृष्णा घंाडगे द्वारा मिंटो हाॅल आयोजित पंकज उदास के गज़ल कार्यक्रम शामिल होंगे। आपका रात्रि विश्राक व्हीआईपी गेस्ट हाउस में रहेगा।
श्री सिंधिया 19 जनवरी को सुबह 11 बजे पलाश होटल में उद्वव राष्ट्रीय पत्रकार अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक आरक्षित रहेगा। आप दोपहर 1.40 बजे चार इमली स्थित एमपीसीए के चेयरमेन अभिलाष खांडेकर के यहां सौजन्य भेंट हेतु जायेंगे, तत्पश्चात आप 2 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर पहंुचकर आप वहां डेली काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि 8 बजे राजू चौहान के यहां पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे, रात्रि 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26612076

Todays Visiter:6175