26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राहुल गांधी पर टिप्पणी करने वाले बसपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश को मायावती ने पार्टी से भी निकाला

Previous
Next

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ की काडर मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गब्बर सिंह‘ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी बसपा नेता जय प्रकाश सिंह को शनिवार को पार्टी से भी निकाल दिया।

उन्होंने कहा कि ऐसी अनुशासनहीनता न तो पहले कभी बर्दाश्त की गई है और न ही आगे बर्दाश्त की जाएगी। इसके पहले जेपी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटाया था।

मायावती ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी की अखिल भारतीय कोआर्डिनेटर्स की बैठक की। इसमें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की भविष्य की रणनीति का संकेत करने के अलावा पार्टी के रीति-नीति और अनुशासन पर सख्त निर्देश दिए।

भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए गठबंधन की रणनीति पर मंथन जारी

मायावती ने कोआर्डिनेटर को बताया कि भाजपा जनविरोधी निरंकुश पार्टी व सरकार बनकर उभरी है। उसे सत्ता से दूर रखने का अब जरूरी हो गया है। इसके लिए विभिन्न राज्यों में विभिन्न पार्टियों से चुनावी गठबंधन या समझौता करने की नीति पर अमल किया जा रहा है।

कर्नाटक में इसके अच्छे परिणाम निकले हैं। हरियाणा में बीएसपी-इंडियन नेशनल लोकदल गठबंधन तेजी से पैठ बना रहा है। मायावती ने कहा कि आने वाले विधानसभा व लोकसभा आम चुनव में बीएसपी को भाजपा सरकार विरोधी रणनीति पर काम करना है।

उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि गठबंधन या समझौते पर कोई भी टिप्पणी अनुशासनहीनता मानी जाएगी। इस संबंध में निर्णय पार्टी हाईकमान के रूप में वह ही करेंगी।

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26611999

Todays Visiter:6098