27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

IPL 2023 PBKS vs RR : आखिरी सांस तक लड़ी राजस्थान, लेकिन पंजाब ने 5 रनों से मारी बाजी

Previous
Next
बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से  मात दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 198 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में राजस्थान  20 ओनर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग करने आए यशस्वी जयसवाल मात्र 11 रन, वहीं रविचंद्रन अश्विन बिना खाते खोले ही प्वेलियन लौट गए। इसके बाद जोस बटलर ने 19 रन बनाए, जबकि कप्तान सैमसन ने 25 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इसके बाद देवदत पाडिकल ने 21 रनों की पारी खेली। अंत में रियान पराग और हेटमायर ने तूफानी पारी खेली, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद राजस्थान की जीत की उम्मीदें थोड़ी फिकी पड़ी। हेटमायर ने 18 गेंदों में 36, जबिक रियान ने 12 में 20 रनों की पारी खेली। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
इससे पहले पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे। बल्लेबाजी में प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन की ताबतोड़ बल्लेबाजी की। प्रभसिमरन सिंह ने यहां 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए, वहीं धवन ने 56 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के मदद से नाबाद 86 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य ब्लेलबाज कुछ खास नहीं कर पाया, मैच में टीम के लिए जितेश शर्मा ने 27 रनों की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली। राजस्थान के लिए जेसन होल्डर ने सर्वश्रेष्ठ 2 विकेट चटकाए, जबकि अन्य दो गेंदबाजों ने 1-1 विकेट ली।
साभार- पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26618571

Todays Visiter:4859