27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इंदौर पुलिस ने लाखों के अवैध मादक पदार्थ सहित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Previous
Next

भोपाल 15 फरवरी 2019। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किशनगंज थाना क्षेत्र में 02 व्यक्ति थैली में गांजा लेकर बेचने के लिये महाराणा प्रताप ब्रिज, किशनगंज के पास किसी ग्राहक का इन्तजार कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना-किशनगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताये अनुसार क्षेत्र में निगरानी रखकर, गांजा तस्कर की तलाश की गई क्राईम ब्रांच की टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर धरदबोचा, जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1. मोहन पिता रड़तिया भिलाला बघेल उम्र-36 वर्ष निवासी-टांगिया प्लॉट फालिया ग्राम चोली मण्डलेश्वर जिला खरगोन व 2. भैयालाल पिता तुकाराम राठौर उम्र-35 वर्ष निवासी-ढकलगांव थाना-सनावद, जिला-खरगौन का होना बताया। तलाशी में दोनो व्यक्तियों के पास से बोरी में 22 किलो गांजा मिला जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 लाख रूपये है।

अरोपियों से बरामद गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर आरेापियों ने बताया कि वे अवैध रूप से गांजा सप्लाई करते है। अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने के आरोप में दोंनों आरोपियों के विरूद्ध स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एन.डी.पी.एस. एक्ट) 1985 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों साथ में इन्दौर, धार, उज्जैन व आस-पास के अन्य सीमावर्ती जिलों में गांजा सप्लाय करने का काम विगत 2-3 साल से कर रहे थे। पेशे से दोनों आरेापी मजदूरी करते थे किंतु अवैध लाभ अर्जित करने की चाह में दोनों ने गांजे की तस्करी का काम शुरू किया था। दोनों आरोपीगण स्वयं भी नशा करने के आदी हैं तथा थोक में गांजा बेचने के साथ ही युवाओं तथा विद्यार्थियों को गांजे की पुड़िया बनाकर भी सप्लाई किया करते थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615781

Todays Visiter:2069