27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत दूसरे दिन मजबूज स्थिति में, 292 रन की बढ़त

Previous
Next

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं. विराट कोहली आठ तो पुजारा 33 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की कुल बढ़त 292 रन की हो चुकी है.शिखर धवन (44रन) और केएल राहुल (36 रन) आउट होने वाले बल्‍लेबाज़ हैं. नॉटिंघम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की टीम पहली पारी में 161 पर पवेलियन लौट गई है. इंग्‍लैंड के लिए जोस बटलर ने सबसे अधिक 39 रन बनाए. जबकि भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने पांच, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो और शमी ने एक विकेट लिया.भारत को पहली पारी के आधार पर 168 रन की बढ़त हासिल हुई है.

जेम्‍स एंडरसन ने मोहम्‍मद शमी के बाद अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को बोल्‍ड करके भारत की पहली पारी को 329 पर सिमेट दिया है. भारत की दूसरी पारी में वह पहली गेंद पर विकेट लेते हैं तो हैट्रिक पूरी कर सकते है. भारत ने पहली पारी में 94.5 ओवर बल्‍लेबाज़ की. विराट कोहली ने 97 रन और अजिंक्‍य रहाणे ने 81 रन की दमदार पारियां खेलीं. जबकि इंग्‍लैंड के लिए जेम्‍स एंडरसन, स्‍टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्‍स ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं एक सफलता आदिल राशिद को मिली.वैसे नॉटिंघम दूसरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश का दौर आता रहेगा

भारत ने ट्रेंट ब्रिज टेस्‍ट के पहले दिन खेल समाप्‍त होने तक छह विकेट पर 307 रन बना लिए हैं. भारत के लिए विराट कोहली ने 97 रन, अजिंक्‍य रहाणे ने 81 रन, शिखर धवन ने 35, केएल राहुल ने 23 रन की पारियों खेलीं. जबकि रिषभ पंत 22 रन पर नाबाद हैं. इंग्‍लैंड के लिए क्रिस वोक्‍स ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. उन्‍होंने शिखर धवन, केएल राहुल और चेतेश्‍वर पुजारा को अपना शिकार बनाया. जबकि जेम्‍स एंडरसन, स्‍टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

दूसरे दिन युवा बल्‍लेबाज़ रिषभ पंत के अलावा आर अश्विन पर भारत की पारी को बड़े स्‍कोर की ओर ले जाने का दारोमदार होगा. अगर भारत पहली पारी में 400 से अधिक रन बनाता है तो वह मैच में जीत हासिल करने की उम्‍मीद कर सकता है.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26617141

Todays Visiter:3429