27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

दो साध्वियों के साथ रिवाल्‍वर की नोक पर गैंगरेप

Previous
Next

बिलासपुर। पेंड्रा थाना इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो साध्वियों के साथ करीब तीन महीने पहले पिस्तौल दिखाकर कर गैंगरेप किया गया था। इस घटना की शिकायत इन तीन महीनों में दर्ज नहीं हुई। अब सीएम रमन सिंह के दखल के बाद एफआईआर दर्ज हुई है। घटना के बाद पीड़ितों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस घटना की लिखित शिकायत की थी।

पेंड्रा थाना इलाके में सोननदी के किनारे दो साध्वियों से पिस्तौल दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ितों की माने तो घटना बीते मार्च महीने की है। जब उन्हें उनके परिचित व्यक्ति ने झांसे में लेकर जांजगीर चापा से कार द्वारा पेंड्रा लाने के रास्ते में सोननदी के किनारे गैंगरेप किया। साध्वियों के साथ ना ही केवल दुष्कर्म किया गया बल्कि उनकी हत्या की सुपारी मिलने की बात कह कर उन्हें छत्तीसगढ़ और बिहार में नजर ना आने की धमकी भी दी गई।

शिकायत के अनुसार वह एक अन्य साध्वी के साथ 2 मार्च को साउथ बिहार एक्सप्रेस से चांपा स्टेशन में उतरी। इस दौरान स्टेशन में उन्हें महुआडीह निवासी पूर्व परिचित युवक दिलचंद पटेल मिला, जिसके साथ अन्य लोग भी थे। युवकों ने कोरबा बरपाली में दोस्त का जन्मदिन बनाने के नाम पर उन्हें कार में बैठा लिया। लेकिन बरपाली पहुंचने के बाद पता चला कि वहां एक और गाड़ी पहले से खड़ी थी, जिसमें अपरिचित लोग सवार थे।

गाड़ी कोरबा की तरफ बढऩे लगी, जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया। लेकिन दिलचन्द ने पिस्टल निकाल उन्हें धमकाते हुए चुप करा दिया। युवक कार को पेंड्रा क्षेत्र के सोननदी के किनारे ले गए, जहां धमकाते हुए उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं गैंगरेप के बाद दोनों साध्वियों को जब अपनी हत्या किए जाने की बात पता चली तो उन्होंने सुपारी लेने वाले आरोपियों से ​अपनी जिंदगी की भीख मांगी। आरोपियों के चंगुल से बचने के बाद उन्होंने डर के कारण सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की। इसी आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी दिलचंद पटेल, उत्तर प्रदेश निवासी कल्पनाथ चौधरी, गिरजा शंकर चौधरी व श्यामानंद चौधरी उर्फ तपस्यानंद के खिलाफ धारा 366, 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

सीएम के दखल पर दर्ज हुआ मामला
घटना के तीन महीने बाद सीएम हाउस से आये पत्र के आधार पर पेंड्रा थाने में पीड़ित साध्वियों ने पहुंचकर 8 लोगों के खिलाफ नाम जद शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी दिलचंद पटेल, उत्तर प्रदेश निवासी कल्पनाथ चौधरी, गिरजाशंकर चौधरी, श्यामानंद चौधरी उर्फ तपस्यानंद समेच अन्य चार लोगों के खिलाफ 366, 376 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

घटना के बाद दोनों साध्वियों ने आरोपियों से अपने जान की भीख मांगी। आरोपियों ने साध्वियों को धमकाते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ और बिहार में दोबारा ना दिखेंने की शर्त पर जान बख्शने की बात पर छोड़ा। घटना के बाद दोनों पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और उसके बाद दहशत में पश्चिम बंगाल चली गई। इन साध्वियों को दूसरी गाड़ी में सवार युवकों ने बतलाया कि उन्हें जान से मारने के लिए 2 लाख रुपयों की सुपारी दी गई है जिसके बाद दोनों साध्वियों ने आरोपियों से अपने जान की भीख मांगी और उसके बाद आरोपियों ने साध्वियों को धमकाते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ और बिहार में दुबारा ना दिखेंने की शर्त पर जान बख्शने की बात पर छोड़ा।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26617266

Todays Visiter:3554